Sunday, April 4, 2010
अमिताभ के बहाने सांसद मुंडे ने किया कांग्रेस पर प्रहार
(sansadji.com)
जलगांव (महाराष्ट्र) के रायल पार्क में बनाए गए नानाजी देशमुख नगर में भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष सुधीर मुनगंटीवार के पदभार ग्रहण करने के अवसर पर सांसद गोपीनाथ मुंडे ने अभिनेता अमिताभ बच्चन का पक्ष लेते हुए अपने प्रहार की दिशा कांग्रेस पर केंद्रित रखी। मुंडे ने अमिताभ प्रकरण के बहाने राज्य के मुख्यमंत्री अशोक चह्वाण पर कड़े प्रहार किए। उन्होंने राज्य की सुरक्षा के मुद्दे पर सरकार को घेरते हुए कहा कि एक समारोह में अमिताभ के साथ शामिल होने के बाद मुख्यमंत्री कहते हैं कि उन्हें मालूम ही नहीं था कि उस समारोह में अमिताभ आने वाले थे। वह सरकार चला रहे हैं या कुछ और कर रहे हैं। पुणे के मराठी साहित्य सम्मेलन में अमिताभ से बचने के लिए चह्वाण के एक दिन पहले ही चले जाने पर मुंडे का प्रतिप्रशन था कि कांग्रेस की यह कैसी संस्कृति है, जो इस स्तर के अभिनेता को अपमानित कर रही है? जो गुजरात सरदार पटेल, महात्मा गांधी और श्रीकृष्ण तक के लिए जाना जाता हो उसके ब्रांड एंबेसडर से कांग्रेस परहेज कर रही है। दूसरी ओर, आईपीएल में पाकिस्तानी खिलाड़ियों को खिलाने की सिफारिश करने वाले अभिनेता शाहरुख खान की एक फिल्म रिलीज कराने के लिए वही कांग्रेस सरकार पूरी ताकत झोंक देती है। सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा कि क्या अमिताभ चुनकर सदन में पहुंच जाएं तो कांग्रेसी सदन भी छोड़ देंगे?
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment