Thursday, April 8, 2010

हेमा मालिनी भी गडकरी की बैठक में नहीं पहुंचीं


(sansadji.com)

भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की आज मैराथन बैठक में अंत न तो सांसद एवं उपाध्यक्ष विनय कटियार, न ही हेमा मालिनी आईं। बताया गया कि दोनों के न आने वजह व्यक्तिगत रही। अगली बैठक पटना में होगी। गडकरी ने विपक्ष की नेता सांसद सुषमा स्वराज, सांसद अरूण जेटली को संसदीय दायित्वों के प्रति आगाह किया।
पार्टी की नई टीम की पहली बैठक में संगठनात्मक विस्तार पर जोर देते हुए पार्टी जनप्रतिनिधियों और पदाधिकारियों को महीने में कम से कम आठ दिन अपने क्षेत्र में रहने का निर्देश देते हुए गडकरी ने आने वाले दिनों का कार्यक्रम प्रस्तुत किया। भाजपा महासचिव एवं सांसद अनंत कुमार ने बताया कि इसमें हर प्रदेश में संगठनात्मक, राजनीतिक और चुनावी योजना तैयार कर उस पर अमल किया जाना जरूरी है। सभी जनप्रतिनिधियों और पदाधिकारियों से महीने में कम से कम आठ दिन अपने क्षेत्र में बिताने और बूथ स्तर तक लोगों को पार्टी से जो़डने तथा संगठनात्मक विस्तार पर ध्यान देने को कहा गया। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में केंद्र स्तर, राज्य स्तर, जिला स्तर और तहसील स्तर पर प्रशिक्षण वर्ग आयोजित करने की रूपरेखा पेश की गई, जिसमें कार्यकर्ताओं एवं लोगों को पार्टी के विचारात्मक एवं विषयात्मक पहलुओं एवं नई संचार तकनीक से अवगत कराने पर जोर दिया जाएगा। बैठक में 60 में से 58 पदाधिकारी मौजूद थे। विनय कटियार और हेमा मालिनी कुछ आवश्यक निजी कारणों से इसमें शामिल नहीं हुए। गडकरी ने सुषमा और जेटली को परमाणु दायित्व विधेयक एवं विदेशी शिक्षा प्रदाता विधेयक पर सदन में अन्य दलों से समन्वय बनाते हुए राष्ट्रहित में उचित रणनीति और कदम उठाने को कहा। देश में बढती नक्सली हिंसा, खाद्य पदार्थो की कीमतों में वृदि्ध, कानून एवं व्यवस्था की स्थिति, महिला आरक्षण विधेयक, परमाणु दायित्व विधेयक, सरकार के आम बजट में कटौती प्रस्ताव, पाटह्वीü के संगठनात्मक ढांचा और भविष्य की रणनीति के बारे में चर्चा की। बैठक में उस प्रस्ताव का अनुमोदन किया गया जिसमें छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों पर बर्बर अमानवीय और राष्ट्र विरोधी माओवादी हमले की घोर निंदा की गई थी। पटना बैठक की तिथि अभी तय नहीं की गई है, लेकिन यह मई के आखिरी या जून के पहले हफ्ते में होगी। पार्टी अध्यक्ष नितिन गडकरी द्वारा आज यहां बुलाई गई पदाधिकारियो की नई टीम की बैठक में यह तय किया गया। बिहार में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, जिसे देखते हुए पटना में पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक को महत्वपूर्ण माना जा रहा है। बिहार में इस समय जदयू के नीतीश कुमार के नेतृत्व में भाजपा के सहयोग से सरकार चल रही है। भाजपा के सुशील कुमार मोदी वहां के उप मुख्यमंत्री हैं।

No comments: