Wednesday, April 7, 2010

सांसद वृंदा कल पटना की जेल भरेंगी, दिल्ली में करात और ए.बी.वर्धन


(sansadji.com)


महंगाई के खिलाफ वामपंथी दल कल देश भर में जेल भरो आंदोलन करेंगे। पटना में आंदोलन का नेतृत्व सांसद वृंदा करात करेंगी। सभी जिला मुख्यालयों और केन्द्र सरकार के कार्यालयों पर प्रदर्शन कर गिरफ्तारी दी जाएगी। पार्टी ने दावा किया है कि महंगाई पर लगाम लगाने, सार्वजनिक वितरण प्रणाली को मजबूत करने, भूमि सुधार लागू करने और युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने की मांग को लेकर 25 लाख लोग कल जेल भरो आंदोलन में भाग लेंगे। इससे पहले 12 मार्च को भी इन्हीं मुद्दों को लेकर वाम दलों ने संसद भवन के सामने रैली की थी। उसी समय वाम नेताओं ने आठ अप्रैल को जेल भरो आंदोलन का ऐलान किया था। भाकपा नेता अतुल कुमार अनजान ने बताया कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में जेल भरो आंदोलन का नेतृत्व माकपा महासचिव प्रकाश करात और भाकपा महासचिव ए बी बर्धन करेंगे। उन्होंने बताया कि पटना में वह स्वयं और माकपा पोलित ब्यूरो सदस्य वृन्दा करात आंदोलन का नेतृत्व करेंगे। संसद के बजट सत्र की शुरूआत में ही महंगाई के मुद्दे पर मुख्य विपक्ष दल भाजपा और वाम दलों ने सरकार को घेरा था।

No comments: