Thursday, April 8, 2010

भाजपा में भरती हुईं उमा भारती!


(sansadji.com)

सूत्रों की बात पर भरोसा करें तो उमा भारती एक बार फिर भाजपा के साथ लंबी पारी खेलने के लिए महत्वपूर्ण कमान संभालने जा रही है। भाजपा संसदीय दल के सुप्रीम लालकृष्ण आडवाणी और पार्टी अध्यक्ष नितिन गडकरी ने उन्हें उत्तर प्रदेश में पार्टी की बागडोर संभालने की प्रमुख जिम्मेदारी सौंप दी है। किसी भी समय इसकी घोषणा बाकी रह गई है।
सूत्रों के अनुसार उमा भारती उत्तर प्रदेश का पार्टी प्रभार देखने के साथ ही किसी और बड़े पद का भी निर्वहन कर सकती है। इस सूचना से साफ संकेत मिलते हैं कि पिछली रात आडवाणी, गडकरी से मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की मुलाकात कामयाब रही है। बीच का रास्ता निकालते हुए उन्हें मध्यप्रदेश की राजनीति से थोड़ा परे रखने की मंशा रणनीति बनी है। शिवराज के साथ ही पार्टी के म.प्र. अध्यक्ष व सांसद नरेंद्र सिंह तोम, संसद में विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज आदि पार्टी में उमा कौ लौटाने के पक्ष में नहीं रहे हैं। अब उत्तर प्रदेश की निकट भविष्य की सियासत का अनुमान लगाएं तो सांसद वरुण गांधी और फायर ब्रांड उमा का मुकाबला कांग्रेस सांसद-सुप्रीमो सोनिया गांधी, सांसद-महासचिव राहुल गांधी, मुख्यमंत्री मायावती से तो होने जा ही रही है, पार्टी के भीतर हिंदू नेता के रूप में स्थापित एवं नाराज सांसद विनय कटियार, लखनऊ के भाजपा सांसद लालजी टंडन, अभी भाजपा से बाहर पड़े एटा के सांसद व पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह आदि से होने जा रही है।

No comments: