Monday, April 5, 2010

अमर पर मुलायम बोले- नो कमेंट


(sansadji.com)

इतने लंबे समय बाद भी सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव पार्टी से निष्कासित पूर्व महासचिव एवं सांसद अमर सिंह पर मुंह खोलने से ये कहते हुए परहेज कर गए कि नो कमेंट! वह बदायूं पहुंचे थे एक शादी में शरीक होने। साथ में सांसद धर्मेंद्र यादव भी रहे। उधर अमर सिंह ने कहा है कि 15 अप्रैल को देवरिया में वह अपनी नई पार्टी की घोषणा कर सकते हैं।
मुलायम सिंह ने महिला आरक्षण बिल पर सोमवार को हो रही बैठक को लेकर कहा कि अगर विधेयक मौजूदा स्वरूप में लागू हो गया तो तीन दशक में संसद में सिर्फ महिलाएं ही दिखेंगी। शिक्षा के अधिकार अधिनियम पर कहा कि इस पर केन्द्र सरकार को हस्तक्षेप करना चाहिए। बसपा सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि पार्को और मूर्तियों पर करोड़ों रुपये खर्च किए जा रहे हैं और शिक्षा के लिए कहा जा रहा है कि धन नहीं है। गाजियाबाद में सांसद ठाकुर अमर सिंह ने कहा कि वे 15 अप्रैल को देवरिया में नई पार्टी के गठन की घोषणा करेंगे। इसी दिन वहां एक बड़ी सभा आयोजित की जाएगी। इसके साथ ही पार्टी की दिशा भी तय हो जाएगी। उन्होंने प्रदेश की बसपा सरकार द्वारा मूर्तियों की सुरक्षा के लिए टास्क फोर्स के गठन को अनुचित बताते हुए कहा कि यदि मुख्यमंत्री को किसी टास्क फोर्स का गठन करना ही है तो आम आदमी की सुरक्षा के लिए करें। आज प्रदेश में जितने भी असामाजिक तत्व हैं, वे बसपा में शामिल हो गए हैं।

No comments: