Sunday, April 4, 2010
कांग्रेस और सीबीआई के बहाने लालू पर नीतीश का निशाना
(sansadji.com)
पटना में बिहार के मुख्यमंत्नी नीतीश कुमार ने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव और उनकी पत्नी राबड़ी देवी के खिलाफ आय के ज्ञात स्रोतों से अधिक संपत्ति के मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के निदेशक के खुलासे के बाद यह साबित हो गया है कि केंद्र सरकार इस जांच एजेंसी का इस्तेमाल अपनी सुविधा के लिए करती रही है। कुमार कहते हैं कि सीबीआई निदेशक अश्विनी कुमार के इस खुलासे के बाद कि जॉंच एजेंसी के पास पर्याप्त सबूत होने के बावजूद केंद्र सरकार ने निचली अदालत के फैसले को चुनौती देने की इजाजत उसे नहीं दी, इससे साबित हो गया है कि केंद्र सरकार समय-समय पर सीबीआई का राजनीतिक इस्तेमाल अपनी सुविधा के लिए करती रही है। सीबीआई को केंद्र सरकार ने अपना हथियार बना लिया है और वह उसका इस्तेमाल किसी को फंसाने तो किसी को बचाने के लिए करती है। इस मामले में उच्चतम न्यायालय के फैसले पर वह कोई टिप्पणी नहीं करेंगे, उसका फैसला सर्वोपरि है। लालू प्रसाद यादव के खिलाफ चारा घोटाले के मामले की जांच पटना उच्च न्यायालय के आदेश पर सीबीआई ने की है और उसी से जुड़ा है आय से अधिक संपत्ति का मामला। इस मामले में निचली अदालत के फैसले को उच्च न्यायालय में जब सीबीआई ने चुनौती नहीं दी, तब यह मामला उनकी सरकार के पास आया और उसके बाद कानूनी राय लेकर उनकी सरकार ने निचली अदालत के फैसले के खिलाफ पटना उच्च न्यायालय में अपील दायर की थी।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment