Friday, April 9, 2010

अब तो कदम-कदम पर ठन जा रही कांग्रेस-बसपा में


(sansadji.com)

यूपी में अब तो कदम-कदम पर कांग्रेस और बसपा में ठन जा रही है। ऐसी तल्खी कभी सपा-बसपा के बीच हुआ करती थी। जिला लखीमपुर खीरी के विकास भवन में सतर्कता एवं अनुश्रवण समिति की बैठक में केन्द्रीय मंत्री जितिन प्रसाद और सांसद जफर अली नकवी के कुछ विलम्ब से पहुंचने पर बसपा नेताओं ने बैठक ही स्थगित कराने की कोशिश की। इस हो-हल्ले के बीच बाकी लोग भी बसपाइयों के सुर में सुर मिलाने लगे। पत्रकार इस बात से नाराज थे कि नोकझोंक के दौरान उन्हें सभागार से बाहर कर दिया गया। बसपा नेताओं ने बैठक स्थगित करने की मांग की। हालांकि जितिन प्रसाद के पहुंचते ही बैठक शुरू हो गई, लेकिन बसपा नेता भला कहां चूकने वाले थे, शुरूआत से ही बैठक में नोकझोंक शुरू हो गई। जितिन प्रसाद ने अर्से से बैठक आहूत न किये जाने पर नाराजगी जताते हुए संबंधित अधिकारियों से जवाब-तलब किया। बैठक में सांसद नकवी के अलावा एमएलसी जुगुल किशोर, विधायक राजेश गौतम आदि भी मौजूद रहे। जितिन प्रसाद ने कहा विकास कार्यो का लाभ पात्रों तक पहुंचाना हम सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है। एमएलसी जुगुल किशोर व प्रमुख महेन्द्र सिंह ने कहा मनरेगा में जो विसंगतियां हैं उन्हें केन्द्र सरकार दूर करें। विधायक राजेश गौतम ने कहा इंदिरा आवास के लिए जो धनराशि वर्तमान में है वह नाकाफी है।

No comments: