Friday, April 9, 2010
राष्ट्रपति से प्रधानंत्री की घंटे भर गुफ्तगू!
(sansadji.com)
गृहमंत्री पी.चिदंबरम के इस्तीफे की चर्चाओं के बीच आज प्रधानमंत्री डॉ.मनमोहन सिंह राष्ट्रपति प्रतिभादेवी सिंह पाटिल से मिले, लेकिन बाताया जा रहा है कि यह मुलाकात प्रधानमंत्री की विदेश यात्राओं और 15 अप्रैल से शुरू हो रहे संसद के बजट सत्र के संबंध में थी। उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह कल से दो देशों की यात्रा पर रवाना हो रहे हैं।
इसस पहले उन्होंने आज राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल से मुलाकात की और आतंरिक सुरक्षा, भारत-पाक संबंधों सहित अनेक विषयों पर चर्चा की। राष्ट्रपति भवन के प्रवक्ता के अनुसार प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति के बीच लगभग एक घंटे चर्चा हुई। दोनों के बीच 15 अप्रैल से शुरू हो रहे संसद के बजट सत्र के दूसरे चरण और प्रधानमंत्री की आगामी वाशिंगटन तथा ब्राजील यात्रा के संबंध में चर्चा हुई। प्रधानमंत्री परमाणु सुरक्षा शिखर बैठक में भाग लेने के लिए वाशिंगटन और आईबीएसऐ (भारत-ब्राजील-दक्षिण अफ्रीका) तथा बीआरआईसी (ब्राजील-रूस-भारत-चीन) शिखर बैठक में भाग लेने ब्राजील जा रहे हैं।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment