Friday, April 9, 2010

सांसदों ने दी शहीदों को अंतिम सलामी


(sansadji.com)

सांसद जयंत बोलेः संसद में गूंजेगा नक्सलवाद। मुरादाबाद में सपा के युवा सांसद अखिलेश यादव और बागपत में राष्ट्रीय लोकदल के युवा सांसद जयंत चौधरी नक्सलवादी हमले के शहीदों को श्रद्धांजलि देने पहुंचे। बागपत के सिरसली गांव में शहीद राकेश तोमर को श्रद्धांजलि देने पहुंचे मथुरा सांसद जयंत ने कहा कि यह नक्सलवाद नहीं, आतंकवाद है। नक्सलवादियों को राजनीतिक संरक्षण प्राप्त है। उन्होंने केंद्र पर सवाल दागा कि इनके पास जो हथियार हैं, वे कहां से आ रहे हैं? क्या कभी इसकी जांच करायी है। नक्सलवादियों के पास पैसा कहां से आ रहा है? हथियार कहां से आते हैं? इसकी जांच खुफिया एजेंसी नहीं कर पायी है। किसानों के बेटे देश की रक्षा के लिए सेना व पुलिस में भर्ती होते हैं, लेकिन बिना तैयारी के केन्द्र सरकार ने ग्रीन हंट आपरेशन चलाकर किसानों के बेटों को बलि पर चढ़ा दिया। ये नक्सली हमला सबसे बड़ा हमला है। केन्द्र सरकार पूरी तरह से इनको रोकने में विफल है। जिसका बेटा शहीद होता है, दर्द वही जानता है। एसी में रहने वाले नेताओं को इनका दर्द कहां दिखता है। उन्होंने कहा कि संसद सत्र के आरंभ में ही छत्तीसगढ़ में नक्सली हमले में 75 शहीदों का मामला उठाया जायेगा। इसमे सबसे बड़ी चूक केन्द्र सरकार की है। नक्सलवाद के चक्कर में गरीबों को सताया जा रहा है। असली नक्सलवादियों को तो सरकार पकड़ ही नहीं रही है, क्योंकि उन्हें राजनीतिक संरक्षण प्राप्त है।

No comments: