Saturday, April 10, 2010

वेस्ट यूपी के किसानों को फिर गोलबंद कर रहे रालोद सांसद चौधरी अजित सिंह


(sansadji.com)

बागपत के पार्टी सांसद एवं राष्ट्रीय लोकदल सुप्रीमो चौधरी अजित सिंह ने बिजनौर में जनसभाओं को संबोधित करते हुए कहा कि इस इलाके के किसान गन्ना आंदोलन की महापंचायत से देश की राजधानी दिल्ली को दिखा चुके हैं कि हम में कितना दम है। यूपीए सरकार हिल गई थी। एक बार फिर सर्किल रेट के लिए कमर कस लें। माया सरकार को समझाना है।
उन्होंने माया सरकार पर प्रहार करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री मायावती किसान विरोधी हैं। प्रदेश सरकार सर्किल रेट पर 'गंगा एक्सप्रेस वे' के नाम पर मथुरा, आगरा, हाथरस समेत छह जिलों में दो हजार किसानों की 20 लाख हेक्टेयर जमीन मनमाना तरीके से एक्वायर करना चाहती है। सरकार एवं बिजनेसमैन उद्योगों के नाम पर किसानों की भूमि सर्किल रेट में अधिग्रहण कर बाद में बाजार के भाव में बेच देंगे। मुख्यमंत्री मायावती को पहनाई गई 51 करोड़ की माला काले धन से बनी थी। वह लोगों के खून-पसीने की कमाई से बनी थी। अब किसान सर्किल रेट सही कराने के लिए एक बार फिर रपार की लड़ाई को तैयार हो जाएं। यदि आवश्यकता पड़ी तो उन्हें दिल्ली में एक बार फिर लाठी उठानी पड़ सकती है। चौ.अजित ने पीलीचौकी, चंदक, हल्दौर का चौराहा, मटौरा मान एवं चांदपुर क्षेत्र के बागड़पुर में किसान सभाओं को संबोधित करते हुए गन्ना मूल्य को लेकर मेरठ और दिल्ली में हुई महापंचायतों का जिक्र किय़ा और कहा कि आजादी के बाद पहली बार दिल्ली में कोई वैसी महापंचायत हुई थी। किसानों की महापंचायत से दिल्ली में चक्का जाम होने से गन्ने को लेकर जारी नये अध्यादेश पर केंद्र सरकार को झुकना पड़ा था। चंदक के आदर्श इंटर कालेज में आयोजित धन्यवाद सभा में पहुंचने पर रालोद प्रमुख-सांसद का बिजनौर के पार्टी सांसद संजय सिंह चौहान आदि ने माल्यार्पण कर स्वागत किया।

No comments: