Thursday, April 8, 2010

मुलायम की सभा में भाषण देने पर घिरे


(sansadji.com)

सपा प्रमुख एवं मैनपुरी के सांसद मुलायम सिंह यादव की सभा में पूर्व सांसद रशीद मसूद का यह कह देना भारी पड़ गया कि उनके पुत्र रशीद मसूद के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा लिखाया गया है। इस पर देर रात तक माथापच्ची के बाद पूर्व सांसद को स्थानीय प्रशासन ने शांति भंग के उल्लंघन का दोषी पाया है। पूरे मामले की एसएसपी अमित चंद्रा जांच कर रहे हैं।
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पूर्व सांसद काजी रशीद मसूद सहारनपुर के गांधी पार्क में सैनी महासम्मेलन में उत्तेजक भाषण देने से घिर गए हैं। अब तक उनके पुत्र शादान मसूद फर्जी दस्तावेज के आधार पर कर्ज लेने के मामले में फंसे थे। एसओ कुतुबशेर मुनीश चंद्र शर्मा की ओर से लिखाई रिपोर्ट में कहा गया है कि मंगलवार को गांधी पार्क में आयोजित सैनी महासम्मेलन में पूर्व सांसद काजी रशीद मसूद ने कहा था कि-'उनके बेटे के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा लिखा गया है। इसको लेकर एसएसपी अमित चंद्रा, एसपी सिटी दिलीप श्रीवास्तव, सीओ एलआईयू ऋषिराम, सीओ प्रथम डा. मनोज कुमार व एसओ कुतुबशेर मुनीश चंद्र शर्मा की देर रात तक मीटिंग चली। सम्मेलन की वीडियो फुटेज को देखा गया। पुलिस अधिकारियों ने इसे धारा 144 का जानबूझकर उल्लघंन और जनपद की शांति एवं कानून व्यवस्था के लिए खतरनाक माना है। सीडी को सील कर दिया गया है। एसएसपी अमित चंद्रा ने बताते हैं कि मामले की विवेचना की जा रही है। आगे कार्रवाई संभव है।

No comments: