Wednesday, April 7, 2010
बिहार में तीन सांसदों के नीतीश पर कड़े प्रहार
(sansadji.com)
पटना में किसान महापंचायत समिति के जमावड़े के बहाने बांका (बिहार) से निर्दल सांसद दिग्विजय सिंह, जदयू के मुंगेर से बागी सांसद राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह, पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह, पूर्व मंत्री अखिलेश सिंह और नौ विधायक नीतीश सरकार पर जमकर बरसे। प्रदेश सरकार की नाक में दम कर इस जमावड़े के नेताओं ने कहा कि सरकार बटाईदार कानून के तहत राज्य की जनता को बांटना चाहती है। राज्य में होने वाले अगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए सरकार ने बटाईदार कानून को फिलहाल ठंढ़े बस्ते में डाल दिया है मगर चुनाव के बाद सरकार इसे लागू करेगी। सरकार बंदोपाध्याय द्वारा पेश की गई रिपोर्ट को सदन में खारिज करे। इसके साथ ही किसानों को उचित मूल्य पर खाद और बीज भी उपलब्ध करावे। किसान महापंचायत के प्रवक्ता शंभू शरण श्रीवास्तव ने कहा कि किसान महापंचायत उन लोगों के खिलाफ नहीं है जिनके पास जमीन नहीं है। उन्होंने सरकार से मांग की है सरकार भूदान द्वारा मिली जमीन और सरकारी जमीन को इन लोगों में बांटे। जिन लोगों ने जनता दल यूनाइटेड का गठन किया था या उसे मजबूत करने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया था वह नीतीश के व्यवहार से दुखी हैं और धीरे-धीरे कर पार्टी छोड़ रहे हैं। जनता दल यूनाइटेड के पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को कलयुग का गांधी संबोधित करते हुए कहा कि गांधी जी देश की जनता को जोड़ने की राजनीति करते थे मगर नीतीश कुमार जनता को तोड़ने की राजनीति कर रहे हैं। उल्लेखनीय है कि सांसद दिग्विजय सिंह को पूर्व में नीतीश कुमार के रवैये के कारण निर्दल चुनाव लड़ना पड़ा और वे जीत गए। इसी तरह ललन सिंह पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष थे, नीतीश कुमार ने उनके स्थान पर अन्य को कुर्सी सौंप उन्हें हाशिये पर डालने की कोशिश की लेकिन ललन लगातार नीतीश की राह का रोड़ा बनते जा रहे हैं। बटाईदारी के मामले पर लगातार वह जनता को गोलबंद करने में दिग्विजय के साथ जुटे हुए हैं।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
1 comment:
भई ये नीतीश के विरोधी हैं तो बरसेंगे ही।
Post a Comment