Monday, April 5, 2010

महिला आरक्षण विधेयक के विरोध में सपा और राजद


(sansadji.com)

समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय जनता दल ने आज कहा कि वह सरकार द्वारा आहूत सर्वदलीय बैठक में महिला आरक्षण सम्बन्धी विधेयक के मौजूदा स्वरूप का विरोध करेंगे और मुसलमान महिलाओं तथा पिछड़े वर्गों के लिये कोटा में कोटा की मांग पर कायम रहेंगे। लोकसभा में सदन के नेता तथा वित्त मंत्री प्रणव मुखर्जी द्वारा निचले सदन में महिला आरक्षण विधेयक को पारित करने में आ रही बाधाएं दूर करने के लिये आहूत बैठक से पहले सपा अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव तथा राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने कहा कि वे महिला आरक्षण के खिलाफ नहीं हैं लेकिन वे ‘आरक्षण में आरक्षण’ को लेकर अपने रुख पर कायम रहेंगे। गौरतलब है कि लोकसभा तथा राज्य विधानसभाओं में महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण मुहैया कराने सम्बन्धी संविधान संशोधन विधेयक को राज्यसभा में पिछले महीने पारित किया गया था। मुलायम ने कहा कि ‘‘हम इस विधेयक का इसके मौजूदा स्वरूप में विरोध कर रहे हैं। हम महिलाओं को आरक्षण देने के खिलाफ नहीं हैं।’’ उन्होंने कहा कि विधेयक में महिलाओं के लिये आरक्षित सीटों के रोटेशन की बात कही गई है और मुमकिन है कि लोकसभा की 543 में से 181 से ज्यादा सीटों पर महिलाएं चुनाव लड़ें। लालू ने कहा कि ‘‘हम आरक्षण का विरोध नहीं करेंगे। हम आरक्षण में आरक्षण के अपने पुराने रुख पर ही कायम हैं। विधेयक में मुस्लिम, पिछड़े तथा दलित वर्गों की महिलाओं के लिये अलग से आरक्षण होना चाहिये।’’

No comments: