Sunday, April 4, 2010
राज्यों में लगातार व्यस्त रहे सांसद
(sansadji.com)
कोई सांसद कहीं, कोई कहीं व्यस्त। दिल्ली में कल से संसदीय गतिविधियां जोर पकड़ने लगेंगी, इस बीच विभिन्न सांसदों का कल और आज का दिन राज्यों में व्यस्त रहा। सांसद लालकृष्ण आडवाणी ऋषिकेश (उत्तराखंड) में, यशवंत सिह्ना हजारीबाग (झारखंड) में, सांसद एवं मंत्री प्रदीप जैन आदित्य तथा राजनाथ सिंह कानपुर व ललितपुर (यूपी) में व्यस्त रहे। बिहार में भाजपा ने सोनिया गांधी पर प्रहार किया।
पूर्व उप प्रधानमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता, सांसद लालकृष्ण आडवाणी ने आज ऋषिकेश में स्वच्छ गंगा अभियान का शुभारंभ करते हुए लोगों से गंगा को संरक्षित रखने में सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया। ‘गंगा स्पर्श अभियान’ का शुभारंभ करते हुए आडवाणी ने कहा कि इस कार्यक्रम की सफलता के लिए लोगों का पूरा समर्थन प्राप्त करना आवश्यक था। गंगा नदी को साफ रखने के लिए राज्य सरकार की ओर से चलाए जाने वाले इस अभियान की तारीफ करते हुए उन्होंने इसको कड़ाई से क्रियान्वित करने की बात कही। आडवाणी ने कहा कि मुझे बताया गया कि राज्य सरकार गंगा को स्वच्छ रखने के लिए कानून बनाने जा रही है। मैं सरकार से कहना चाहूंगा कि वह इस कानून का सख्ती से पालन करे। स्पर्श गंगा अभियान के शुरु होने से कुंभ और यादगार हो गया है। इस मौके पर आडवाणी ने 1990 दशक में जम्मू कश्मीर के सिंधु नदी की स्वच्छता के लिए चलाए गए ‘सिंधु दर्शन अभियान’ को भी याद किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से राज्य के मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ और तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा भी उपस्थित रहे। हजारीबाग (झारखंड) में सांसद सिह्ना ने कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ हमारा संघर्ष लगातार जारी रहेगा। सांसद सिह्ना ने कहा कि आम लोगों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने में हमलोग कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे। देश व राज्य में लूट-खसोट, महंगाई व कमीशनखोरी चरम पर है। उधर, पटना में भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता विनोद नारायण झा ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से यह बताने को कहा है कि यदि राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद से उनकी मिलीभगत नहीं है तो केंद्र सरकार न्यायालय में लालू प्रसाद को क्यों बचा रही है। पार्टी ने आश्चर्य व्यक्त किया है लालू राबड़ी के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति के मामले में केन्द्र सरकार ने सीबीआई को निचली अदालत के फैसले को ऊपरी अदालत में चुनौती देने की इजाजत नहीं दी जबकि सीबीआई निदेशक अश्विनी कुमार के मुताबिक उनके पास पर्याप्त सबूत हैं। सीबीआई निदेशक के इस वक्तव्य ने ही कांग्रेस-राजद की मिलीभगत को उजागर कर दिया है। अब यह प्रमाणित हो चुका है कि लालू-सोनिया मिले हुए हैं और एक सोची-समझी साजिश के तहत बिहार में राजद और कांग्रेस तीखे बयानों द्वारा नूरा कुश्ती कर रहे हैं। कांग्रेस वोटकटवा के रूप में आगामी विधान सभा चुनाव लड़ कर राजद को लाभ पहुंचाने का काम करेगी। कानपुर (उ.प्र.) में गाजियाबाद के सांसद एवं भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश के बसपा राज में व्यापारियों से गुंडा कर वसूले जा रहे हैं। हरिजन अधिनियम का दुरूपयोग किया जा रहा हैं। कानून व्यवस्था बदतर होती जा रही है। ललितपुर में शिक्षामित्रों के अधिवेशन में केन्द्रीय ग्रामीण विकास राज्यमंत्री प्रदीप जैन आदित्य ने कहा कि केन्द्र सरकार सर्व शिक्षा अभियान के अलावा अन्य विभिन्न योजनाओं में भरपूर धनराशि उपलब्ध करा रही है। इसके बावजूद शिक्षामित्रों की समस्या से जाहिर होता है कि इसके लिए प्रदेश सरकार की भी जवाबदेही है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
1 comment:
अच्छी रपट. धन्यवाद.
Post a Comment