Friday, April 9, 2010

सांसद वृंदा ने कहाः ममता दोहरे चरित्र वाली और अवसरवादी


(sansadji.com)

माकपा पोलित ब्यूरो सदस्य एवं सांसद वृंदा करात ने कहा है कि तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो और रेलमंत्री ममता बनर्जी महत्वपूर्ण विषयों पर दोहरे चरित्र वाली और अवसरवादी हैं। हमें बताया गया कि कैबिनेट में जब नवरत्न कंपनियों के विनिवेश पर चर्चा हो रही थी तब ममता ने खामोश रहना बेहतर समझा था। हमें यह भी पता चला है कि केन्द्रीय कैबिनेट में महिला आरक्षण विधेयक पर चर्चा के दौरान ममता उठ खड़ी हुई थीं। इन सबसे यह साबित होता है कि ममता सेल के विनिवेश जैसे मुद्दों पर दोहरा व्यवहार करती हैं और राजनीति में वह अवसरवादी हैं। राज्य सभा में महिला आरक्षण विधेयक पेश होने के वक्त तृणमूल सदस्यों की अनुपस्थिति की चर्चा करते हुए वृंदा ने कहा है कि ममता का महिला आरक्षण और विनिवेश जैसे मुद्दों पर अख्तियार किया गया रवैया उनके दोहरे मापदण्डों को दर्शाता है। यह पूछे जाने पर कि क्या कांग्रेस ही महिला आरक्षण विधेयक को लोकसभा में पेश नहीं करना चाहती, वृंदा ने कहा कि मैं सिर्फ इतना कह सकती हूं कि कांग्रेस में विधेयक को पेश करने की राजनीतिक इच्छाशक्ति नहीं है।

No comments: