Saturday, April 10, 2010

जाम में फंस गए लालू, सुबोध, टाइटलर


(sansadji.com)

बिहार के सारण जिला मुख्यालय छपरा में आम लोगों द्वारा बिजली की नियमित आपूर्ति की मांग को लेकर आज किए गए सडक जाम के कारण केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण मंत्री सुबोधकांत सहाय, राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और कांग्रेस के बिहार प्रभारी जगदीश टाइटलर आदि फंस गए। इससे उनकी सीवान जिले की यात्रा प्रभावित हुई।
केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण मंत्री सुबोधकांत सहाय, कांग्रेस के बिहार प्रभारी जगदीश टाइटलर और पार्टी के बिहार विधान परिषद सदस्य महाचंद्र प्रसाद का काफिला सीवान जिले के नौतन में आयोजित कांग्रेस की परिवर्तन रथ यात्रा में शामिल होने जा रहा था पर बिजली की नियमित आपूर्ति की मांग कर रहे लोगों ने छपरा के रेलवे स्टेशन चौक के समीप छपरा-सीवान मार्ग को बंद कर रखा था, जिससे ये लोग करीब दो घंटे तक सड़क जाम में फंसे रहे। बाद में ये लोग छपरा-सीवान मुख्यमार्ग को छोडकर दूसरे मार्ग से सीवान के लिए रवाना हुए। उधर, छपरा में आज आयोजित जिला अनुश्रवण समिति की बैठक में भाग लेने पहुंचे राजद सुप्रीमो और पूर्व रेलमंत्री लालू प्रसाद को बैठक के बाद सीवान के मैरवा में आयोजित एक कार्यक्रम में भाग लेने जाना था पर सड़क जाम के कारण वह भी काफी देर तक रवाना नहीं हो सके। जिला प्रशासन द्वारा लोगों को समझाकर जाम को समाप्त कराने का प्रयास किया जाता रहा।

No comments: