(sansadji.com)
आइए ये संसद- सांसद की बातें छोड़, \
धूमिल और इन लाशों की फेहरिस्त पढ़े।
ये लाशें छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा से आई हैं।
देश के अभी तक के सबसे बड़े नक्सली हमले की
ये लाशें।
ये मुल्क और ये हुक्मरान,
ये कोई लोकतंत्र,
ये कोई देश,.........
ये जो लाशें उत्तर प्रदेश आईं,
संख्या 42 है।
इनमें 25 लाशों को विशेष विमान से लखनऊ के चौधरी चरण सिंह हवाई अड्डे पर लाया गया।
ऐसी न जाने कितनी लाशें गुम हो जाती हैं
उस तरफ यदा-कदा,
अक्सर भी...............
तो ये है यूपी के शहीदों की सूची
यानी बुझ गए जिन घरों के चिराग........
फिलहाल पढ़ लीजिए,
और चाहे जो भी कह डालिए....
-सब इंस्पेक्टर जमीरुल हसन-बदायूं
-सब इंस्पेक्टर सर्वदेव सिंह-गाजीपुर
-सब इंस्पेक्टर बीके शर्मा-अलीगढ
-सब इंस्पेक्टर बृजेश कुमार तिवारी-अंबेडकर नगर
-हेड कांस्टेबल श्यामलाल-रामपुर -हेड कांस्टेबल अवधेश यादव-गोरखपुर
-कांस्टेबल राकेश कुमार- बागपत
-कांस्टेबल वेदपाल-बरेली
-कांस्टेबल भूपेन्दर कुमार-अलीगढ़
-कांस्टेबल सत्रजीत राम-गाजीपुर
-कांस्टेबल मानकचन्द्र शर्मा-अलीगढ़
-कांस्टेबल देवेन्द्र यादव-बिजनौर
-कांस्टेबल नरेन्द्र कुमार-गाजियाबाद
-कांस्टेबल खलील खान-गाजियाबाद
-कांस्टेबल जमुना प्रसाद गिरी-जौनपुर
-कांस्टेबल संजय कुमार-बुलंदशहर -कांस्टेबल मनोज कुमार पांडेय-आजमगढ़
-कांस्टेबल नवनीत कुमार-बिजनौर
-कांस्टेबल अरेन्द्र कुमार-एटा
-कांस्टेबल वीरेन्द्र सिंह-बुलंदशहर
-कांस्टेबल उदयवीर सिंह-मेरठ
-कांस्टेबल सूरज कुमार-बलिया
-कांस्टेबल विजय कुमार-महाराजगंज
-कांस्टेबल महेन्द्र कुमार-मुरादाबाद
-कांस्टेबल तारा सिंह-जेपी नगर
-कांस्टेबल अजीत सिंह-बुलंदशहर
-कांस्टेबल जितेन्द्र कुमार-गोरखपुर
-कांस्टेबल रामानंद यादव-गोरखपुर
-कांस्टेबल प्रवीण कुमार राय-गोरखपुर
-कांस्टेबल सतेन्द्र सिंह यादव-फर्रुखाबाद
-कांस्टेबल रंजीत कुमार यादव-प्रतापगढ़
-कांस्टेबल धर्मपाल सिंह-बुलंदशहर
-कांस्टेबल उदयवीर सिंह-मथुरा
-कांस्टेबल नाहर सिंह-हाथरस
-कांस्टेबल सचिन कुमार-मेरठ
- कांस्टेबल सतीश चन्द्र-जेपी नगर
-कांस्टेबल सुशील कुमार-उन्नाव
-कांस्टेबल विनोद कुमार-सुल्तानपुर
-कांस्टेबल राजेश कुमार-कन्नौज
-कांस्टेबल निरवेश कुमार-आगरा
-कांस्टेबल अमित कुमार सिंह-मुरादाबाद
-कांस्टेबल इन्द्रजीत कुमार राम-बलिया
Wednesday, April 7, 2010
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment