Friday, April 9, 2010

गृहमंत्री चिदंबरम ने दिया इस्तीफा?


(sansadji.com)

क्या गृहमंत्री पी. चिदंबरम ने इस्तीफा दे दिया है? देश के न्यूज चैनलों पर तो इस समय यही खबर गूंज रही है। बताया जा रहा है कि चिदंबरम ने संप्रग अध्यक्ष सोनिया गांधी और प्रधानमंत्री डॉ.मनमोहन सिंह दोनों ही को इस्तीफा-पत्र प्रेषित कर दिया है! फिलहाल सूचना अपुष्ट तौर पर है लेकिन ऐसी किसी सच्चाई से इनकार भी नहीं किया जा सकता है।
उल्लेखनीय है कि सीआईपीएफ के शौर्य दिवस के मौके पर गृहमंत्री ने दंतेवाड़ा में हुई घटना की पूर्ण जिम्मेदारी अपने ऊपर ले ली थी। विपक्ष, खासकर भाजपा और उसके आनुषांगिक संगठन संग की ओर से भी गृहमंत्री पर पिछले कुछ दिनों हमला तेज कर दिया गया है। इसी बीच दंतेवाड़ा में अर्द्धसैन्य बल पर हुए हमले ने सरकार को झकझोर कर रख दिया है। गृहमंत्री ने इस घटना में अपनी जान गंवाने वाले शहीद जवानों को सलाम करते हुए कहा है कि पूरा देश उनकी बहादुरी को सलाम करता है। उनका मंत्रालय सुनिश्चित करेगा कि शहीद जवानों के परिवारों को इस महीने के अंत तक मुआवजा मिल जाए और परिवारों के एक-एक सदस्य को नौकरी मिले। यह उल्लेख करते हुए कि सरकार हमेशा सुरक्षाबलों के साथ है, गृहमंत्री ने कहा कि वे इसलिए ड्यूटी करते हैं ताकि लोग आजादी और खुशहाली से रह सकें। चिदंबरम ने प्रधानमंत्री और संप्रग अध्यक्ष को प्रेषित पत्र में घटना की जिम्मेदारी अपने ऊपर लेते हुए इस्तीफे की पेशकश की है। सूत्रों के अनुसार इस्तीफा मंजूर हो, न हो, इस पूरे घटनाक्रम से साफतौर पर देश के लोगों में दो तरह के संदेश गए हैं। हमले ने सरकार की सुरक्षा नाकामियों को जिम्मेदार ठहरा दिया है और इस्तीफे की पेशकश से सरकार या गृहमंत्री के प्रति विपक्ष के हमलावर रुख में कुछ नरमी आ सकती है। लेकिन सामने 15 अप्रैल का संसद सत्र आ रहा है। विपक्ष इस मामले को लेकर भी तैयारिया कर रहा है ताकि सरकार को कठघरे में खड़ा कर सके।

No comments: