Saturday, April 10, 2010
सांसद सुबोध बोलेः मंडी परिषद चोरों के अड्डे
(sansadji.com)
सांसद एवं केन्द्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री सुबोध कांत सहाय ने उत्तर प्रदेश में मंडी परिषद को चोरों का अड्डा बताते हुए कहा कि राज्य सरकार अपनी उद्योग नीति में जब तक संशोधन नहीं करती तब तक खाद्य प्रसंस्करण में कोई भी निवेश नहीं किया जाएगा। उत्तर प्रदेश सरकार अपनी उद्योग नीति के अनुसार खाद्य प्रसंस्करण उद्योग में निजी क्षेत्रों को नहीं आने दे रही है। इसीलिए राज्य की मंडी परिषद चोरों का अड्डा बन गई है। पिछले छह साल में उत्तर प्रदेश की ओर से खाद्य प्रसंस्करण मंत्रालय को निवेश के कोई भी प्रस्ताव नहीं मिले हैं। गोरखपुर में फूड पार्क बनाने का सपना अभी तक पूरा नहीं हुआ है जबकि केन्द्र सरकार इसके लिए 50 करोड़ रूपया देने को तैयार है। उत्तर प्रदेश में ठेके पर की जाने वाली खेती (कांट्रेक्ट फार्मिंग) को बढावा दिए जाने की जरूरत है, ताकि खाद्य प्रसंस्करण उद्योग लगाए जा सकें।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment