Friday, April 9, 2010

नीतीश सरकार पर बरसे शत्रुघ्न


(sansadji.com)

बिहार के भाजपा सांसद एवं अभिनेता शत्रुघ्न सिह्न अब बिना किसी लाग-लपेट अथवा दब्बूपने के अपनी प्रतिक्रियाएं व्यक्त करने लगे हैं, जो चिकनी-चुपड़ी सियासी बातें करने वालों को नागवार गुजर रही हैं। पटना में उन्होंने नीतीश सरकार को आहिस्ते से झटका और नसीहत दोनों एक साथ दी। उन्हें दुख है कि बिहार सरकार उन्हें प्रोग्राम में नहीं बुलाती।
सांसद शत्रुघ्न अपनी बात रखते समय ये मुनव्वत नहीं बरतते की सामने वाला अपना है या पराया। बस यही उनकी राजनीतिक खराबी-अच्छाई दोनों कही जा सकती है। उन्होंने कहा कि उन्हें किसी भी कार्यक्रम में नहीं बुलाने की बिहार सरकार ने कसम खा ली है। उन्होंने बिहार की शान में इजाफा नहीं किया तो कोई आंच भी नहीं आने दी। बिहार में पिछली सरकारों के कार्यकाल में विकास कार्य नहीं होने की बात छोड़कर नीतीश सरकार को बिहार को विकसित राज्य की श्रेणी में लाने का प्रयास करना चाहिए। बीआईए सभागार में अमर शहीद मंगल पाण्डेय के 153वें बलिदान दिवस पर उन्होंने कहा कि देश और बिहार का नेतृत्व मंगल पाण्डेय जैसे व्यक्ति के हाथों में होना चाहिए। चंडीगढ़ की प्रति व्यक्ति आय 43 हजार रुपये है तो बिहार में प्रति व्यक्ति आठ हजार है। चंडीगढ़ की बराबरी में बिहार को 30 वर्ष लग जायेगा और उस समय चंडीगढ़ कहां पहुंच जायेगा, इस सवाल को ध्यान में रखते हुए बिहार के विकास की कोशिशें होनी चाहिए।

No comments: