Saturday, April 10, 2010

मुलायम ने कहाः कांग्रेस-भाजपा में मिलीभगत


(sansadji.com)

पार्टी के लखनऊ स्थित प्रदेश कार्यालय में पूर्व मुख्यमंत्री एवं सांसद मुलायम सिंह यादव ने कांग्रेस-भाजपा को निशाने पर लेते हुए कहा कि दोनों पार्टियों में मिलीभगत है। दोनों पार्टियां मिल कर संसद से पिछड़ों और अल्पसंख्यकों को वंचित रखने की साजिश रच रही हैं। दोयम दर्जे का नागरिक बनाने की साजिश के तहत ही संसद में महिला आरक्षण बिल लाया गया है। अगर कांग्रेस वास्तव में आधी आबादी की हित चिंतक है तो उसे शिक्षा, सरकारी व गैर सरकारी नौकरियों में पचास प्रतिशत आरक्षण और राजनीतिक दलों द्वारा चुनाव में महिलाओं को बीस प्रतिशत टिकट देने की बात मान लेनी चाहिए। भाजपा और कांग्रेस की योजना जनता की इस सबसे बड़ी पंचायत को निष्क्रिय बना देने की है। ये दोनों पार्टियां लोकतंत्र की हत्या करना चाहती हैं। सपा इन साजिशों को बेनकाब करने के लिए सड़क से संसद तक लड़ाई जारी रखेगी। कांग्रेस ने पचास वर्षो से ज्यादा देश व प्रदेश पर राज किया किन्तु उसके शासनकाल में पिछड़ों और अल्पसंख्यकों को कुछ नहीं मिला। दिल्ली, हिमांचल, उड़ीसा, राजस्थान, हरियाणा सहित एक दर्जन राज्यों में एक भी मुसलमान सांसद नहीं है। कांग्रेस ने ही सच्चर कमेटी बनाई, रंगनाथ मिश्र आयोग बिठाया। सच्चर कमेटी ने कहा कि देश में दलितों से बदतर हालत मुसलमानों की है। रंगनाथ मिश्र ने मुसलमानों को 15 प्रतिशत आरक्षण देने की सिफारिश की है। अब इनकी सिफारिश लागू करने से केन्द्र सरकार ही कतरा रही है। देश की स्थिति गंभीर है। नवजवानों को शिक्षा और रोजगार के अवसर मिलने चाहिए। सपा सरकार ने प्रदेश में जिन नवजवानों को रोजगार नहीं मिल पाया था, उन्हें बेरोजगारी भत्ता देना शुरू किया था ताकि उनके कदम अराजकता की तरफ न जाएं।

No comments: