Friday, April 9, 2010

लालू ने की चिड़ियाघर में पूजा, अब जांच होगी


(sansadji.com)

सारन (बिहार) के सांसद एवं पूर्व रेलमंत्री तो पूजा करने गए थे, पड़ गए जांच के फेरे में। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव द्वारा हथियारों से लैस सुरक्षाकर्मियों के साथ पटना चिड़ियाघर की यात्रा करने से एक नया विवाद खड़ा हो गया है और प्रशासन ने फॉरेस्ट रेंजर को इस पूरे मामले की जांच का आदेश दिया है।
चिड़ियाघर के निदेशक अभय कुमार के अनुसार फारेस्ट रेंजर शशिभूषण प्रसाद ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है और एक सप्ताह के अंदर वह अपनी रिपोर्ट सौंप देंगे। इससे पहले लालू प्रसाद ने अत्याधुनिक हथियारों से लैस सुरक्षाकर्मियों के साथ बुधवार को चिड़ियाघर में स्थित मंदिर में पूजा अर्चना की थी। चिड़िया घर के सुरक्षाकर्मियों से भी स्पष्टीकरण मांगा जायेगा कि क्यों उन्होंने लालू प्रसाद के अंगरक्षकों को हथियारों के साथ प्रवेश करने की अनुमति दी। उल्लेखनीय है कि चिड़िया घर में हथियार ले जाने पर पाबंदी है।

No comments: