Saturday, April 10, 2010
सुषमा बोलीं: कार्यकर्ता दिलाते हैं लालबत्ती
(sansadji.com)
जयपुर में लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष सांसद सुषमा स्वराज ने वरिष्ठ नेताओं को कार्यकर्ताओं से दूरी नहीं बनाने की नसीहत दी है। स्वराज ने यहां पार्टी कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि कार्यकर्ताओं के बिना लालबत्ती संभव नहीं है। कार्यकर्ताओं के मान-सम्मान को ठेस नहीं पंहुचे, इसका विशेष ख्याल रखना होगा। नेता प्रतिपक्ष ने छतीसगढ़ के दंतेवाड़ा में नक्सली हमले की चर्चा करते हुए कहा कि केन्द्र सरकार को नक्सलवाद से कड़ाई से निपटना होगा। गृहमंत्री के पद छोड़ने से इस समस्या का समाधान नहीं होगा बल्कि नक्सलवाद पर अंकुश लगाने के लिए कड़ाई से पेश आना होगा। सुषमा स्वराज ने प्रदेश के धार्मिक स्थल खाटू श्याम जी और सालासर में हनुमान जी के मन्दिर पंहुचकर पूजा अर्चना की। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी भी उनके साथ थे।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment