Saturday, April 10, 2010

जर्मन संसदीय टीम पर भाजपा की तीखी प्रतिक्रिया


(sansadji.com)

भाजपा प्रवक्ता निर्मला सीतारमन ने आज गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी की उस मांग का समर्थन किया, जिसमें उन्होंने जर्मन प्रतिनिधिमंडल को उनसे माफी मांगने को कहा था। जर्मन प्रतिनिधिमंडल ने कथित तौर पर मोदी की आलोचना की थी। साथ ही पार्टी ने जोर दिया कि सरकार इस मुद्दे पर जर्मन राजदूत से स्पष्टीकरण मांगे। निर्मला सीतारमन ने कहा कि भाजपा मांग करती है कि प्रधानमंत्री को मोदी द्वारा लिखे गए पत्र को गंभीरता से लेना चाहिए और जर्मन राजदूत से इसपर स्पष्टीकरण मांगना चाहिए और मुख्यमंत्री के खिलाफ प्रतिनिधिमंडल द्वारा की गई टिप्पणी के लिए उनसे माफी मांगने को कहना चाहिए। मोदी ने कल प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को पत्र लिखा था और मांग की थी कि जर्मनी से आए संसदीय प्रतिनिधिमंडल को लोकतांत्रिक रूप से निर्वाचित मुख्यमंत्री की कथित तौर पर छवि को धूमिल करने के लिए माफी मांगनी चाहिए।

No comments: