Wednesday, April 7, 2010
बिहार में सांसद वृंदा, रमा, विश्वमोहन
(sansadji.com)
पटना महंगाई के खिलाफ वाम दलों के आठ अप्रैल को आयोजित जेल भरो अभियान में माकपा की वरिष्ठ नेता वृंदा करात भी शामिल होंगी। माकपा सूत्रों ने बताया कि वे पटना में अपनी गिरफ्तारी देंगी। भाकपा के अतुल कुमार अंजान और फारवर्ड ब्लाक के सांसद नरहरि महतो भी मौजूद रहेंगे। माकपा, भाकपा, फारवर्ड ब्लाक और आरएसपी द्वारा संयुक्त रूप से महंगाई के खिलाफ यह राष्ट्रव्यापी आंदोलन आयोजित किया गया है। प्रदेश में भूमिहीनों को जमीन और गरीबों को सस्ता राशन उपलब्ध कराने और कालाबाजारी पर रोक का मुद्दा भी उठाया जाएगा। सूबे में वाम दलों ने करीब एक लाख गिरफ्तारी देने की तैयारी की है। उधर, सुपौल में क्षेत्रीय सांसद विश्वमोहन कुमार ने अभुआड़ गांव में कहा है कि बैजनाथन कमेटी की सिफारिशों को लागू कराने, पैक्स व्यवस्था को मजबूत बनाते हुए सहकारिता आंदोलन को सफल बनाने में सरकार हर कदम उठाने को तैयार है। पैक्स की समस्याओं का सरकार जल्द ही निदान ढूंढ़ रही है। अब बिहार को आगे बढ़ने से कोई रोक नहीं सकता है। उन्होंने महंगाई पर रोक नहीं लगाने के लिए केंद्र सरकार को जिम्मेदार ठहराया। इस अवसर पर सांसद ने पैक्स के जमा वृद्धि योजना की शुरूआत की। सांसद रमादेवी आज से लगातार तीन दिनों तक शिवहर क्षेत्र का दौरा शुरू कर रही हैं। वह महंगाई के विरोध में 21 अप्रैल के लोकसभा घेराव कार्यक्रम को लेकर शिवहर प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों के दौरे पर हैं। वह 6 अप्रैल को पुरनहिया प्रखंड मुख्यालय व पिपराही के मीनापुर बलहां में कार्यकर्ता सम्मेलन में भाग लेंगी। सात अप्रैल को तरियानी के अटकोनी व डुमरी कटसरी पंचायत भवन में व आठ अप्रैल को शिवहर के धोमाही में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करेंगी।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment