Tuesday, April 6, 2010

अब किरोड़ी भी साइकिल से संसद आएंगे


(sansadji.com)

लोकसभा सत्र आगामी 15 अप्रैल से शुरू हो रहा है। सांसद संदीप दीक्षित, भर्तृहरि महताब और राजीव प्रताप रूड़ी के बाद अब संसद की कार्यवाही में भाग लेने के लिए राजस्थान के दौसा से निर्दल सांसद किरोड़ीलाल मीणा साइकिल से लोकसभा आना चाहते हैं। ये वही किरोणीलाल मीणा हैं, जिन्होंने पिछले दिनों राजस्थान में जुगाड़ आंदोलन चलाते हुए मोटरसाइकिलों से जयपुर कूंच कर गए थे। मीणा ने पर्यावरण के लिहाज से साइकिल से आने के लिए अनुमति मांगी, जिसे लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार ने स्वीकार कर लिया है। मीणा ने पत्र लिखकर लोकसभा अध्यक्ष से अनुरोध किया था, जिन्होंने इसे महासचिव पीडीटी अचारी को भेज दिया। सुरक्षा स्टाफ ने मीणा से कहा है कि वह संसद आने के लिए साइकिल का इस्तेमाल कर सकते हैं। तीन अन्य सदस्यों संदीप दीक्षित, भर्तृहरि महताब और राजीव प्रताप रूड़ी ने भी इस तरह के अनुरोध किये हैं। लोकसभा अध्यक्ष भी इस तरह के विचार की पक्षधर हैं और उन्होंने हाल ही में कहा था कि जो सदस्य साइकिल से आना चाहते हैं, आ सकते हैं। संसद के बजट सत्र में ही पिछले महीने पर्यावरण सुरक्षा की पहल में अपना योगदान देने को लेकर उत्साहित बीजू जनता दल (बीजेडी) के सांसद भर्तृहरि माहताब ने साइकिल से संसद आने की अनुमति मीरा कुमार से मांगते हुए कहा कि 'संसद में साइकिलों के प्रवेश का कोई प्रावधान नहीं है। मैंने अध्यक्ष से अनुमति मांगी है कि मुझे किस द्वार से प्रवेश करने की अनुमति दी जाए।' उन्होंने संसद में एक साइकिल स्टैंड बनाए जाने की भी मांग की। संसद पर हुए हमले के बाद से वहां की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। एक व्यक्ति या तो पैदल या एक वाहन में ही संसद में प्रवेश कर सकता है लेकिन वहां साइकिलों के प्रवेश का कोई प्रावधान नहीं है और साइकिल स्टैंड भी नहीं है। मैंने सुझाव दिया है कि जलवायु परिवर्तन और पर्यावरण संरक्षण पर उपदेश देने की बजाए हम अपनी ओर से कुछ पहल करें। यदि कुछ सदस्य संसद में साइकिल से आते हैं तो अन्य सांसदों पर भी इसका असर होगा। उनके पास दिल्ली में एक साइकिल है और अक्सर वह उसी से यात्रा करते हैं। लोकसभा अध्यक्ष के नेतृत्व में जलवायु परिवर्तन पर बने संसदीय मंच में उनके सुझाव का राज्यसभा और लोकसभा के सदस्यों ने स्वागत किया। अध्यक्ष सहित मंच के कुछ सदस्यों ने इस सुझाव का समर्थन किया था। लोकसभा अध्यक्ष ने कहा था कि यदि वह भर्तृहरि की उम्र की होतीं तो वह भी साइकिल चलाना पसंद करतीं।

No comments: