Wednesday, April 7, 2010

तृणमूल सांसद कबीर सुमन न पार्टी छोड़ेंगे, न लोकसभा


(sansadji.com)

प.बंगाल की जाधवपुर संसदीय सीट से तृणमूल सांसद कबीर सुमन मान गए हैं। बदले हालात में नाराजी दूर हो गई है। पार्टी से इस्तीफे की धमकी को वापस लेते हुए सुमन ने कहा है कि न तो वह पार्टी से त्यागपत्र देंगे और न लोकसभा से। माओवादियों के प्रति सहानुभूति और अपनी ही पार्टी के लोगों पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाने के बाद पार्टी से उनकी दूरी बढ गई थी। सांसद सुमन ने कहा कि उन्होने यह निर्णय लेखिका महाश्वेता देवी की इच्छा का सम्मान करते हुए लिया है। महाश्वेता को सुमन अपना संरक्षक मानते हैं। कबीर सुमन के इस निर्णय से उनकी पार्टी के लिए काफी असहज स्थिति पैदा होने की आशंका है क्योंकि पार्टी चाहती थी कि वे पार्टी और लोकसभा से इस्तीफा दे दें। गायक से राजनेता बने सुमन और लेखिका महाश्वेता देवी माओवादियों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई का विरोध करती रही हैं। कबीर सुमन ने गत 28 मार्च को पार्टी अध्यक्षा ममता बनर्जी को एसएमएस के माध्यम से अपना त्यागपत्र भेज दिया था। हालांकि उनके इस्तीफे को अभी तक औपचारिक रुप से स्वीकार नहीं किया गया था।

No comments: