Saturday, April 10, 2010

पीएम ने कहाः मेरे रिश्तेदार के खिलाफ जांच जारी रहेगी


(sansadji.com)

अपने नजदीकी रिश्तेदार जसबीर सिंह के चावल कंटेनर संबंधी निर्यात-जांच मामले में मीडिया से पता चलने पर प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह ने साफ कर दिया है कि जांच जारी है, जारी रहेगी। चाहे कोई भी हो, कानून अपना काम करेगा। मीडिया में मामला नहीं उछलता तो शायद प्रधानमंत्री को जानकारी भी नहीं हो पाती कि ऐसा कुछ उनके रिश्तेदार के साथ हो रहा है।
मीडिया में मामला उछलने पर प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से स्पष्टीकरण दिया गया है कि प्रधानमंत्री को प्रेस रिपोर्ट से इसकी जानकारी मिली है कि उनके किसी रिश्तेदार के निर्यात सामान की राजस्व सतर्कता निदेशालय द्वारा जांच पड़ताल की जा रही है। प्रधानमंत्री अथवा उनके कार्यालय, किसी को भी रिपोर्ट की तरफ उनका ध्यान आकृष्ट किए जाने से पहले इसकी जानकारी नहीं थी। प्रधानमंत्री ने साफ-साफ कहा है कि इस मामले में जांच कानून के अनुसार बिना किसी रुकावट के जारी है, जारी रहेगी। अपने रिश्तेदार के राजस्व सतर्कता निदेशालय के जांच दायरे में आने संबंधी रिपोर्ट पर प्रधानमंत्री मनमोहन सिहं का कहना है कि मामले की जांच कानून के अनुसार बिना किसी रुकावट और टालमटोल के जारी है, जारी रहेगी। प्रधानमंत्री के नजदीकी रिश्तेदार जसबीर सिंह अमृतसर स्थित चावल मिल में पार्टनर हैं। इस मिल पर पिछले सप्ताह ही राजस्व सतर्कता निदेशालय ने छापा मारा था। मिल के चावल के 55 कंटेनर लुधियाना स्थित शुष्क बंदरगाह पर जब्त किए गए थे। ये कंटेनर कनाडा और सीरिया भेजे जाने थे। कुछ कंटेनर बासमती चावल के बताए गए थे लेकिन वास्तव में उनमें सामान्य चावल रखा था, केवल ऊपरी सतह में ही बासमती था। उसी की जांच चल रही है।

1 comment:

नरेश सोनी said...

प्रधानमंत्री से इतनी संवेदनशीलता की अपेक्षा तो की ही जा सकती है।