Saturday, April 10, 2010

रशीद मसूद की गिरफ्तारी को छापे


(sansadji.com)

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रशीद मसूद और उनके बेटे को सहारनपुर में किसी भी समय गिरफ्तार किए जाने का अंदेशा है। विगत छह अप्रैल को मसूद ने कथित तौर पर मायावती के विरुद्ध एक जनसभा में आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। उसके बाद पुलिस ने उनके ऊपर संगीन धाराओं के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया। उनके बेटे शादान पर पहले से मामले दर्ज हैं।
सहारनपुर में जब सपा अध्यक्ष एवं सांसद मुलायम सिंह यादव सैनी समाज के सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे, इसी मंच से मसूद ने उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री मायावती के खिलाफ कथित आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। अब पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापे मार रही है। पुलिस उप महानिरीक्षक पी.के श्रीवास्तव ने कहा है कि कोई भी व्यक्ति कानून से बड़ा नहीं है और कानून के साथ खिलवाड़ करने वाला व्यक्ति चाहे कितना भी ताकतवर क्यों न हो, उसे बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस कानून की रक्षा के लिए है। मसूद और उनके बेटे शादान मसूद के ठिकानों पर पुलिस रोज दबिश डाल रही है लेकिन वे अभी पुलिस के हाथ नहीं लग पा रहे हैं।

No comments: