(sansadji.com)
केंद्रीय गृह मंत्री पी चिदंबरम नक्सलियों के नृशंस हमले के बाद मौके पर स्थिति का आकलन और समीक्षा करने के लिए छत्तीसगढ़ पहुंचे। जगदलपुर में सीआरपीएफ के शहीद जवानों को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इस मौके पर मुख्यमंत्री रमन सिंह भी मौजूद थे। श्रद्धांजलि के बाद शहीदों के शवों को उनके परिजनों को सौंपने की तैयारी चल रही है। चिदंबरम आज सुबह विशेष विमान से रायपुर के माना एयरपोर्ट पर पहुंचे। यहां से मुख्यमंत्री रमन सिंह के साथ नक्सली हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि देने के लिए जगदलपुर गए। चिदंबरम ने इन शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित किए। राज्यपाल शेखर दत्त, मुख्य सचिव और सीआरपीएफ के डीजी के अलावा कई आला अधिकारी उनके साथ मौजूद रहे। ताजा सूचना ये मिली है कि कांकेर से 11 नक्सलियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले के चिंतलनार इलाके में मंगलवार तड़के एक हजार से अधिक नक्सलियों ने केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के दल पर हमला कर दिया था जिसमें 76 जवान शहीद हो गए, जबकि आठ अन्य घायल हुए हैं। शहीद होने वालों में सीआरपीएफ के एक डिप्टी कमाण्डेंट और असिसटेंट कमाण्डेंट शामिल है। ये दोनों राजस्थान के झुंझुनूं जिले के थे। हमले के पीछे सीपीआई (माओवादी) की केन्द्रीय समिति के सदस्य काताकम सुदर्शन उर्फ आनंद उर्फ मोहन उर्फ एएन उर्फ ब्रजेन्द्रजी का हाथ होने की आशंका जताई जा रही है। सुदर्शन पर 12 लाख रूपए का ईनाम है।
Wednesday, April 7, 2010
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
1 comment:
पता नहीं इन नेतावो को कब ये जवान श्रधाजली देंगे ?
Post a Comment