Thursday, April 8, 2010
पांच सांसद चले गांव की ओर!
(sansadji.com)
सांसद ज्योति मिर्धा,
सांसद नीरज शेखर,
सांसद मधु यास्की,
सांसद जय पांड्या
और सांसद एरिंग।
कांग्रेस, भाजपा आदि के ये सांसद सांसद पिछले दिनो आंगनबाडियों का जायजा लेने पहुंच गए राजस्थान के बांसवाड़ा जिले में। इन्होंने केंद्र का निरीक्षण शुरू किया तो कहीं रोग कोई और, दवा किसी और मर्ज की थमा दी गई। कहीं पहले से कनात, बाजा-गाजा। अजब नजारे थे।
राजस्थान में बांसवाड़ा मध्यप्रदेश सीमा से सटा है। युवा सांसदों के दल ने यहां के संगेसरी और जसवंतपुरा आंगनबाड़ी केंद्रों का जायजा लिया। इस दौरान नागौर की सांसद ज्योति मिर्धा ने केंद्र में कार्यरत कार्मिक से पेट में कीड़ों से छुटकारे की दवा मांगी तो उन्हें कोई और दवा दे दी गई। इस पर मिर्धा ने उसको सही दवा के बारे में आगाह किया। साथ ही ये भी कहा कि आगे से ऎसा न करना। निरीक्षण कार्यक्रम पूरी तरह गोपनीय रखा गया था, लेकिन जहां भ्रष्टाचार की वैतरिणी बह रही हो, वहां कोई बात छुपने से रही। पहुंचने के पहले से इंतजामात चकाचक थे। दीवारों पर खूब रंग-रोगन हो चुका था। तंबू-कनात, गाजे-बाजे और अगवानी की भी भरपूर व्यवस्था पर सांसदों की भृकुटियां तन गईं। खैर, ढेर सारी दवाओं के ढेर सुस्ताते पाए गए। पूछा गया कि बांटी क्यों नहीं गईं तो कोई जवाब नहीं। सांसदों ने केंद्रों पर पोषाहार "इंडिया मिक्स" का जायका लिया, चखा। वितरित करने के तरीके के बारे में पूछा। सांसद जय पांड्या ने मीनू चार्ट में बच्चों को "उपमा" बांटने पर तलब कर लिया।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
1 comment:
धन्यवाद खबर बताने के लिए.
Post a Comment