Monday, April 12, 2010

शहीदों के घर पहुंचे सांसद राजनाथ सिंह


(sansadji.com)

गाजियाबाद से भाजपा सांसद एवं पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने मोदीनगर के गांव महमूदपुर सुजानपुर में शहीद नरेंद्र कुमार सिंह घर सांत्वना देते हुए कहा कि शहीद पूरे राष्ट्र के लिए आन-बान-शान और अविस्मरणीय होते हैं। ऐसे बलिदानी सपूतों के माता-पिता भी सौभाग्यशाली होते हैं। सांसद सिंह ने कहा कि दंतेवाड़ा में जो कुछ हुआ, वह शर्मनाक था। नक्सलवाद से निपटने के लिए सरकार जो कुछ कर रही है, जनता को उस पर भरोसा रखना चाहिए। भाजपा प्रमुख विपक्षी दल होने के बावजूद राष्ट्र व जनहित से जुड़े मुद्दों पर सरकार के साथ खड़ी होगी। ऐसे मुद्दों पर वह राजनीति नहीं करेगी। केंद्र सरकार को चाहिए कि वह सभी प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों को विश्वास में लेकर नक्सलवाद से निपटने के लिए एक्शन प्लान बनाए। नक्सलवाद बढ़ने का प्रमुख कारण उन्होंने आर्थिक विषमता को बताया। सरकार को चाहिए कि वह पिछडे़ क्षेत्रों में विकास करे और जो ताकतें नक्सलवाद को बढ़ावा दे रही है, उससे सख्ती से निपटे। साथ ही फजलगढ़ में शहीद खलील खान घर पहुंचकर उन्होंने शहीद की शोकाकुल पत्‍‌नी शबनम, मां जमीला व उनके पिता फखरूद्दीन को सांत्वना दी।

1 comment:

डॉ. रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक' said...

शायद ये भी कोई हथकण्डा होगा!