Tuesday, April 13, 2010

राहुल की रैली से बसपा की ठनी



(sansadji.com)

कांग्रेस की 125वीं वर्षगांठ और अम्बेडकर जयंती के बहाने राहुल गांधी की कल अंबेडकर नगर (उ.प्र.) में होने जा रही रथयात्रा रैली और समानांतर प्रदर्शन के रूप में बसपा की रैली पर उत्तर प्रदेश ही नहीं, पूरे देश की निगाहें टिकी हैं। एक ओर कांग्रेस कोई भी कसर नहीं छोड़ रही है। सांसद निर्मल खत्री, प्रदेश अध्यक्ष रीता बहुगुणा आदि ने डेरा डाल रखा है, वही बसपा के प्रमुख रणनीतिकार भी जिले में जमे हुए हैं। बसपा के साथ सहूलित ये है कि अनायास प्रशासनिक अमला भी उसकी ताकत बना हुआ है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष डा. रीता बहुगुणा जोशी ने कांग्रेस की संपर्क-सभाओं की वीडियोग्राफी कराने पर अंबेडकरनगर जिला प्रशासन को जमकर फटकार लगायी है। फिर भी एसडीएम व सीओ वीडियो कैमरामैन के साथ सभास्थलों पर पहुंच जा रहे हैं। इसके पीछे राज्य सरकार की मंशा बताई जाती है। सांसद खत्री धानसभावार बैठकें कर रैली में बड़ी तादात में दलित मतदाताओं को लाने की योजना में व्यस्त हैं। रैली में बड़ी तादात में बुनकरों व अन्य मुस्लिम समुदाय के लोगों को भी लाने की कोशिश की जा रही है। उधर, एसपीजी सुरक्षा दस्ते के आईजी कमलेश सिंह जिला मुख्यालय पर पहुंचकर हालात का जायजा ले चुके हैं। सबसे मुख्य बात ये देखी जा रही है कि प्रशासन जहां सत्ताधारी दल बसपा की अंदरूनी ताकत बना हुआ है, मीडिया का झुकाव मुख्यतः कांग्रेस की तरफ पाया जा रहा है। कांग्रेस सेवादल के प्रदेश अध्यक्ष प्रहलाद द्विवेदी के अनुसार राहुल की रैली में कांग्रेस सेवादल के पांच सौ कार्यकर्ता बावर्दी मुश्तैद रहेंगे। उधर जिला प्रशासन ने 14 अप्रैल के लिए ऐसी मुस्तैद व्यवस्थाएं की हैं कि जिला मुख्यालय पर कांग्रेस और बसपा के वाहन आमने-सामने नह आ सकें। दोनों पार्टियों के वाहनों की पार्किंग अलग-अलग स्थानों पर होगी। हवाई पट्टी के उत्तरी छोर पर कांग्रेस पार्टी की रैली में जनपद फैजाबाद की ओर से आने वाले वाहन को मयाबाजार से टाण्डा मार्ग पर घुमा दिया जाएगा, जो टाण्डा बाईपास से होते हुए रैली स्थल से चन्द कदम दूरी पर स्थित कटरिया बाग में चिन्हित पार्किंग स्थल पर रुकेंगे। इसी प्रकार गोशाईगंज, अहिरौली, भीटी के वाहन पुराने तहसील तिराहा होते हुए पटेलनगर चौराहे से सीधा टाण्डा पार्किंग स्थल पर जायेंगे। आजमगढ़, राजेसुल्तानपुर, जहांगीरगंज, आलापुर की तरफ के वाहन बसखारी से टाण्डा होते हुए जिला मुख्यालय तक आयेंगे। जनपद सुल्तानपुर, बेवाना, महरुआ, मालीपुर, जैतपुर, जलालपुर, सम्मनपुर की दिशा से आने वाले वाहन नगर के मध्य पुराने तहसील तिराहे से पटेलनगर होते हुए सीधा पार्किंग स्थल कटरिया बाग में खड़े होंगे। इसी प्रकार बसपा के कार्यक्रम में आने वाले वाहनों की पार्किंग हेतु प्रशासन ने जिला जज आवास के उत्तरी दिशा वाले मैदान को पार्किंग स्थल बनाया है। बसपा के कार्यक्रम में राजेसुल्तानपुर, जहांगीरगंज, आलापुर, बसखारी मार्ग से आने वाले वाहन बरियावन बाजार होते हुए जिला मुख्यालय तक आयेंगी। ये वाहन बसपा कार्यालय से मुड़कर सीधा पार्किंग स्थल पहुंचेगे। इसी प्रकार हंसवर, टाण्डा के वाहन बरियावन से होते हुए पार्किंग स्थल तक आ सकेंगे। इल्तिफातगंज, इब्राहिमपुर से आने वाले वाहन नगर स्थित पटेलनगर से बसखारी मार्ग होते हुए पार्किंग स्थल तक पहुंच सकेंगे। अहिरौली, भीटी, कटेहरी, महरुआ, बेवाना, जलालपुर, जैतपुर, मालीपुर, सम्मनपुर आदि मार्गो से आने वाले वाहन पुराने तहसील तिराहे से होकर पटेलनगर चौराहे से बसपा कार्यालय होते हुए पार्किंग स्थल पर पहुंच सकेंगे। रैली के लिए बसपामुखी जिला प्रशासन ने पहला अड़ंगा ये लगा दिया है कि राहुल गांधी डॉ.अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण नहीं कर पाएंगे।

No comments: