Friday, April 16, 2010

थरूर पर दोनों सदनों में हंगामा, संसद स्थगित


(sansadji.com)
शशि थरूर से जुड़े आईपीएल कोच्चि विवाद को लेकर विपक्ष के साथ ही सरकार को बाहर से समर्थन दे रहे सपा और राजद के सदस्यों के भारी हंगामे के कारण लोकसभा की बैठक शुरू होने के कुछ ही मिनट बाद दोपहर 12 बजे तक स्थगित कर दी गई। संसदीय कार्य मंत्री पवन कुमार बंसल ने बताया कि शशि थरूर इस मुद्दे पर 12 बजे लोकसभा में अपनी सफाई देंगे। वहीं दूसरी ओर थरुर मुद्दे को लेकर भाजपा, सपा, जदयू और वामदलों के हंगामे की वजह से राज्यसभा की बैठक शुरू होने के कुछ ही मिनट बाद दोपहर बारह बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है। लोकसभा की कार्यवाही शुरू होते ही भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और कुछ अन्य विपक्षी दलों के सदस्यों ने एक स्वर में तत्काल थरूर के बयान की मांग करते हुए हंगामा शुरू कर दिया। विपक्षी सदस्य प्रश्नकाल को न चलने देने की जिद पर अड़े थे। केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री पवन कुमार बसंल ने विपक्षी सदस्यों से कहा कि वे प्रश्न काल चलने दें और इसके बाद थरूर सदन में आकर स्पष्टीकरण देंगे। लोकसभाध्यक्ष मीरा कुमार ने भी प्रश्नकाल चलने देने की अपील की, लेकिन विपक्षी सदस्यों का हंगामा जारी रहा। इसके बाद सदन की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक स्थगित कर दी गई। राज्यसभा में भी इसी मुद्दे पर विपक्षी सदस्यों ने हंगामा करके कार्यवाही को बाधित किया। इस वजह से सदन की कार्यवाही 12 बजे तक स्थगित करनी पड़ी।

No comments: