Sunday, April 11, 2010

आ रहा सांसद राज बब्बर का सीरियल


(sansadji.com)

पांच साल के इंतजार के बाद अभिनेता-निर्देशक और कांग्रेसी सांसद राज बब्बर आखिरकार महाराजा रंजीत सिंह पर सीरियल ले आए जो छोटी स्क्रीन पर छाने को तैयार है। बब्बर ने आज चंडीगढ़ में इसका खुलासा करते हुए कहा कि मैंने 2004-05 में यह प्रोजेक्ट शुरू किया लेकिन मुझे वित्तीय संकट झेलने पड़ा। दूरदर्शन से पहले मैंने कुछ निजी चैनलों को भी संपर्क किया था। हालांकि बाद में दूरदर्शन और मेरी प्रोडक्शन कंपनी के बीच समझौता हो गया और अगले हफ्ते से इसका प्रसारण शुरू हो जाएगा। उन्होंने बताया कि इस सीरियल की प्रेरणा उन्हें शहीद उधम सिंह पर फिल्म बनाते वक्त मिली। उन्होंने कहा कि इस सीरियल में शेर-ए-पंजाब के जीवन और उनके समय की घटनाओं को दिखलाया जाएगा।

No comments: