Sunday, April 11, 2010

राहुल को काले झंडे दिखाएगी हिंदू महासभा


(sansadji.com)

हिन्दू महासभा कांग्रेस से खफा है। अपना गुस्सा वह सांसद-महासचिव राहुल गांधी के 14 अप्रैल के अंबेडकरनगर रथयात्रा कार्यक्रम पर उतारेगी। महासभा आंध्रा के मुस्लिम आरक्षण, रंगनाथ कमेटी रिपोर्ट एवं सच्चर समिति की सिफारिशों को लेकर तल्ख है। महासभा 14 को राहुल को काले झंडे दिखाएगी।
लखनऊ में महासभा के उत्तर प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष कमलेश तिवारी ने कहा कि केन्द्र सरकार मुस्लिम तुष्टिकरण के रास्ते पर चल रही है। मुस्लिम वोट बैंक के लिए देश को गर्त में धकेलने का काम कांग्रेस करती रही है। महाराष्ट्र में कांग्रेस गठबन्धन सरकार के एक मंत्री ने मालेगांव बम विस्फोट में फर्जी फंसाये गये साध्वी प्रज्ञा सिंह आदि में मोहन भागवत को जान से मारे जाने आरोप लगाकर हिन्दू समाज को भड़काने की कोशिश की है, जिसकी हिन्दू महासभा कड़ी निन्दा करती है। मुस्लिम आरक्षण को लेकर जब तक रंगनाथ और सच्चर समिति की सिफारिशों को खारिज नहीं किया जाता है तब तक हिन्दू महासभा अपना विरोध करती रहेगी। 14 अप्रैल को कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी को हिन्दू महासभा के सैकड़ों कार्यकर्ता अम्बेडकरनगर में आयोजित कांग्रेस रैली के दौरान काले झण्डे दिखाकर मुस्लिम आरक्षण को लागू किये जाने की रंगनाथ व सच्चर समिति की सिफारिशों का विरोध करेंगे। दलितों की हितैषी बनने का नाटक कर रही कांग्रेस मुस्लिम तुष्टिकरण के रंग में इतना रंग चुकी है कि मुस्लिम वोट के बाहुल्य वाले अम्बेडकरनगर के टाण्डा क्षेत्र के मुबारकपुर में एक दलित लड़की के साथ हुये बलात्कार के मामले में चुप्पी साध रखी है। बलात्कार का एक आरोपी आज भी राज्य सरकार की संरक्षण में खुलेआम घूम रहा है। केंद्र और राज्य दोनों सरकारें तुष्टीकरण की राजनीति कर रही हैं।

No comments: