Thursday, April 15, 2010
वृंदा करात को भी 'गंदा' एसएमएस
(sansadji.com)
प्रकाश करात के साथ ही सांसद वृंदा करात को भी गंदा एसएमएस किया गया। इससे पहले प्रकाश करात, शशि थरूर, सांसद ओमप्रकाश यादव, सांसद संदीप दीक्षित आदि को अज्ञात व्यक्ति द्वारा धमकी भरे एसएमएस किए गए। बताया जाता है कि उस अज्ञात व्यक्ति ने दिल्ली के जिम प्रशिक्षक के नाम पर फर्जी दस्तावेजों का प्रयोग कर सिम कार्ड खरीदा जिससे केंद्रीय मंत्री शशि थरूर एवं अन्य लोगों को दुर्भावनापूर्ण एवं धमकी भरे संदेश भेजे गए। पुलिस ने पता लगाया है कि सिम पश्चिम दिल्ली के हरिनगर का है। पुलिस ने जिम प्रशिक्षक को हिरासत में ले लिया, लेकिन जांचकर्ताओं ने उसे अब तक निर्दोष पीड़ित माना है और लंबी पूछताछ के बाद उसे रिहा कर दिया। सूत्रों के अनुसार माकपा पोलित ब्यूरो की वरिष्ठ नेता वृंदा करात को भी ‘गंदा’ एसएमएस भेजा गया। इसके बाद प्रतिष्ठित कंस्टीट्यूशन क्लब के जिम प्रशिक्षक मानिक वर्मा को गिरफ्तार किया गया। बहरहाल सूत्रों ने कहा कि जांच के दौरान पता चला कि हरी नगर में रहने वाले वर्मा के फर्जी दस्तावेजों का प्रयोग कर सिम खरीदा गया था। थरूर के विशेष कार्य अधिकारी जैकब जोसेफ को कल सुबह कराची स्थित अंडरवर्ल्ड डॉन दाउद इब्राहिम के एक ‘गुर्गे’ का एसएमएस मिला जिसमें धमकी दी गई थी कि मंत्री आईपीएल कोच्चि टीम से अलग रहें या मौत का सामना करें। इससे पहले करात ने पुलिस में शिकायत की कि उन्हें ‘गंदा’ एसएमएस भेजा गया, जिसमें कहा गया है कि ‘तुम अपनी राजनीति से देश को नुकसान पहुंचा रही हो।’ दिल्ली पुलिस के प्रवक्ता राजन भगत ने कहा कि थरूर और करात के मामले में शिकायत मिलने के बाद उन्होंने अलग-अलग मामले दर्ज किए है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment