Thursday, April 15, 2010

बातों-बातों में बोल गए अमर सिंह कुछ नई-ताजी


(sansadji.com)

शशि थरूर ने सोनिया गांधी से मुलाकात का समय मांगा

कुछ दिनों से चुप रहते-रहते भी आज सांसद अमर सिंह बातों-बातों में बहुत कुछ बोल गए। आज उन्होने एनसीपी अध्यक्ष, सांसद एवं कृषि मंत्री शरद पवार के घर पहुंचकर मुलाकात की। घर से बाहर आने पर जब मीडिया वालों ने उनसे इस मुलाकात के मायने जानना चाहा तो अमर सिंह का कहना था कि शरद पवार मंत्री और पार्टी अध्यक्ष के अलावा हमारे बहुत अच्छे मित्र भी हैं। और जब दो मित्र आपस मिलते हैं, तो उनमें बहुत सारी ऐसी बातें भी होती हैं, जो सार्वजनिक नहीं की जा सकतीं। मैंने उनके घर अच्छा नाश्ता किया और बहुत सारी बातें हुईं। क्या नई पार्टी के बारे में कोई बातचीत हुई, अमर सिंह ने इस सवाल का जवाब देने से इनकार कर दिया। पत्रकारों ने उनसे जब बातों-बातों में ही विदेश राज्यमंत्री शशि थरूर पर मुंह खुलवाना चाहा तो अमर ने कहा कि शशि थरूर मंत्री ही नहीं, जवान भी हैं। और यदि किसी जवान की खूबसूरत लड़की से दोस्ती हो जाए तो ये कोई गुनाह जैसी बात नहीं। यदि लड़की मालदार हो तो फिर क्या कहने। ये नसीब सबकी नहीं होती। थरूर नसीब वाले हैं। जहां तक आईपीएल विवाद की बात है, प्रधानमंत्री ने कहा है कि थरूर गलत मिले तो कार्रवाई होगी। अब इस पर आगे क्या होने वाला है, ये तो प्रधानमंत्री ही बताएंगे। उधर पता चला है कि विदेश राज्यमंत्री ने सोनिया गांधी से मिलने का वक्त मांगा है, हालांकि सोनिया की तरफ़ से उन्हें कोई जवाब नहीं मिला है। दूसरी तरफ़ कांग्रेस पहले ही कह चुकी है कि इस मुद्दे से पार्टी का कोई लेना देना नहीं है। कांग्रेस अब भी अपने उसी रुख पर कायम नज़र आ रही है।

No comments: