Monday, April 12, 2010
बसपा सांसद के विरूद्ध फिर स्थगित हुई सुनवाई
(sansadji.com)
मुजफ्फरनगर (उ.प्र.) के बसपा सांसद कादिर राणा के खिलाफ चल रहे मामले की सुनवाई एक बार फिर स्थगित हो गई है। सांसद के खिलाफ मुजफ्फरनगर हत्याकांड का मामला मेरठ अदालत में चल रहा है। 12 अप्रैल को वकीलों की प्रदेशव्यापी हडताल के कारण अब सांसद के खिलाफ सुनवाई आगामी 11 मई की होगी। हत्याकांड में सांसद राणा सहित कुल पांच आरोपी हैं। अक्तूबर 2006 को मुजफ्फरनगर में स्थानीय निकाय चुनाव के दौरान समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय लोकदल समर्थकों में संघर्ष हो गया था, जिसमें सपा नेता की गोली लगने से मौत हो गई थी। घटना के बाद इस मामले में वर्तमान बसपा सांसद कादिर राणा और उनके भाई नूर सलीम सहित पांच लोगों के खिलाफ मर्डर का केस दर्ज हुआ था।
हाल ही में सांसद राणा के खिलाफ इस मामले की सुनवाई एक बार और टली थी तथा आज सुनवाई की डेट पड़ी थी। उधर, दिल्ली में उड़ीसा से बीजू जनता के सांसद तथागत सत्पथी के आवास में बलात्कार का मामला मीडिया की सुर्खियां बना है। दिल्ली के फिरोजशाह रोड स्थित सांसद सत्पथी की कोठी में काम करने वाले नौकर प्रेम कुमार ने वहां काम करने वाली नौकरानी के साथ दुष्कर्म किया। नौकरानी के बयान पर उसका मेडिकल परीक्षण कराया गया, जिसमें दुष्कर्म की पुष्टि होने पर बाराखंभा पुलिस ने आरोपी नौकर के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। इस समय सांसद उड़ीसा में हैं। उनको घटना की जानकारी दे दी गई है। प्रेम कुमार भी उड़ीसा का रहने वाला है। उसके पत्नी-बच्चे उड़ीसा में ही रहते हैं। वह सांसद सतपथी की कोठी में सालों से काम करता रहा है। पिछले कुछ समय से सांसद उड़ीसा गए हुए हैं। ऐसे में उनकी कोठी पर फिलहाल प्रेम कुमार व 20 वर्षीय नौकरानी ही रह रहे थे। दक्षिणपुरी की रहने वाली नौकरानी पिछले महीने ही यहां नियुक्त हुई थी। पुलिस को दिए बयान में नौकरानी ने आरोप लगाया है कि सांसद की अनुपस्थिति में प्रेम कुमार ने उसके साथ कोठी में 23 व 24 मार्च को दुष्कर्म किया। सांसद को बात बताने को कहने पर उसे डराता-धमकाता रहा। बात खुलने के डर से वह उसकी निगरानी करने लगा। वह उसे कोठी से बाहर नहीं जाने देता। किसी तरह बच-बचाकर नौकरानी ने कोठी पर आए अजीत नामक युवक के माध्यम से अपनी बात पुलिस तक पहुंचाई। पुलिस ने नौकरानी को मुक्त कराने के साथ ही प्रेम कुमार को दबोच लिया।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment