Thursday, April 15, 2010
अमर ने कहाः मुलायम सिंह 'डॉन' हैं!
(sansadji.com)
उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में आज सांसद अमर सिंह ने एक बार फिर अपनी नई पार्टी घोषित करने की बात से इनकार करते हुए कहा कि उन्होने किसी राजनीतिक दल की घोषणा नहीं की है बल्कि गैर राजनैतिक लोकमंच को मजबूत बनाने के लिए इसकी मण्डल, जिला व ब्लाक स्तर पर इकाइयां गठित करने की घोषणा की है। इसके लिए एक छह सदस्यीय टीम भी गठित की गयी है। अमर सिंह ने यहां आयोजित एक रैली में राहुल गांधी द्वारा अम्बेडकरनगर में अम्बेडकर जयंती के मौके पर भ्रष्टाचार को लेकर दिये गये वक्तव्य का उल्लेख करते हुए कहा कि मायावती सरकार यदि योजना आयोग द्वारा दिये गये पैसे का दुरूपयोग कर रही है तो फिर राज्यपाल क्या कर रहे हैं। उन्होने मुलायम सिंह यादव को सपा का डॉन करार देते हुए कहा कि यदि सपा पीछे मुड़कर नहीं देखती तो वे भी पीछे मुड़कर नहीं देखेंगे। उन्होने मुलायम सिंह को दगाबाज की संज्ञा देते हुए आरोप लगाया कि ऐसा कोई सगा नही है, जिससे मुलायम ने दगाबाजी न की हो। उन्होने इसके साथ ही कहा कि वे मोहन सिंह के अपशब्द का कतई बुरा नहीं मानते क्योंकि वे मुलायम की नीति का महज क्रियान्वयन कर रहे हैं। अमर सिंह ने कहा कि मायावती यदि पृथक राज्यो की स्थापना की हितैषी हैं तो उन्हें विधान मंडल से अपने बहुमत का प्रयोग कर इसका प्रस्ताव पारित कराना चाहिए। उन्होने स्पष्ट किया कि वे अब पूर्वांचल राज्य के गठन के लिए जीएंगे और मरेंगे। उन्होंने इसके साथ ही कहा कि पूर्वांचल राज्य का गठन कोई रोक नहीं सकता। उन्होने घोषणा की कि उन्हें किसी पद की चाहत नहीं है ओर न ही वे विधायक, सांसद मुख्यमंत्री अथवा प्रधानमंत्री बनना चाहते हैं।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment