Monday, April 12, 2010

शिबू सरकार को दो सांसदों की चेतावनी


(sansadji.com)
इस समय झारखंड की शिबू सरकार पर माकपा और झाविमो की भृकुटियां तनी हुई हैं। माकपा सांसद वृंदा करात ने जहां मांग की है कि राज्य सरकार को जल्द से जल्द पेसा कानून के तहत पंचायत चुनाव करा लेना चाहिए, वही शिबू से इस्तीफा मांग रहे झाविमो अध्यक्ष, पूर्व मुख्यमंत्री व कोडरमा-सांसद बाबूलाल मरांडी ने 14 अप्रैल को धरने की घोषणा की है।
सांसद वृंदा ने राज्य सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा है कि यहां आदिवासियों को जमीन का पट्टा देने के बदले सरकार बड़ी कंपनियों के साथ एमओयू कर रही है। इस कारण कई परिवार यहाँ से विस्थापित होकर दूसरे राज्यों में जाने के लिए मजबूर हैं। पंचायत चुनाव हो जाने से जनता की सेहत में सुधार होगा। आज गोदामों में अनाज सड़ रहा है, लेकिन सरकार उसे गरीबों तक पहुंचाने में विफल हो रही है। झारखंड विकास मोर्चा के अध्यक्ष एवं सांसद बाबूलाल मरांडी समेत विधायक दल के नेता प्रदीप यादव ने मुख्यमंत्री शिबू सोरेन से इस्तीफे की मांग की है। इस मांग को लेकर पार्टी कार्यकर्ता 14 अप्रैल को सांसद के साथ राजभवन के सामने धरने पर बैठेंगे। इस संबंध में पार्टी की महानगर कमेटी की ओर से कार्यकर्ताओं से धरना में शामिल होने की अपील की गई है। उल्लेखनीय है कि शिबू सोरेन अपने कार्यकाल के चार माह से भी अधिक बीत जाने के बावजूद विधानसभा उपचुनाव लड़ने की घोषणा नहीं कर रहे हैं। धरना इसी के विरोध में होगा, जिसमें सीएम से इस्तीफा मांगा जाएगा।

No comments: