Friday, April 16, 2010

भाजपा मांगे थरूर का इस्तीफा


(sansadji.com)

इस्तीफा देने की विपक्ष की मांग के आगे विदेश राज्य मंत्री शशि थरूर के नहीं झुकने पर भाजपा ने आज मांग की कि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह विदेश यात्रा से लौटने के तुरंत बाद सदन को सबसे पहले यह बतायें कि मंत्री ने नैतिकता के आधार पर इस्तीफा क्यों नहीं दिया और सरकार ने भी उन्हें पद से क्यों नहीं हटाया। भाजपा प्रवक्ता एवं सांसद रविशंकर प्रसाद ने संवाददाताओं से कहा कि थरूर ने अपनी एक करीबी मित्र को आईपीएल की कोच्चि फ्रेंचाइजी में हिस्सेदारी दिलाकर पद का दुरूपयोग किया है। थरूर ने आज लोकसभा में जो वक्तव्य दिया वह बतौर मंत्री कम और एक लोकसभा सदस्य के रूप में ज्यादा नजर आया। उन्होंने कहा कि हम सरकार से इस बारे में स्पष्टीकरण चाहते हैं। हम यह मांग करते हैं कि प्रधानमंत्री विदेश यात्रा से लौटने के तुरंत बाद सदन को सबसे पहले यह बतायें कि थरूर ने इस्तीफा क्यों नहीं दिया और अगर उन्होंने त्यागपत्र नहीं दिया तो उन्हें पद से क्यों नहीं हटाया गया। गौरतलब है कि सिंह ‘इब्सा’ और ‘ब्रिक’ की शिखर बैठक में भाग लेने के लिये फिलहाल ब्राजील यात्रा पर हैं। प्रसाद ने कहा कि दोनों सदनों में इस मुद्दे पर पूरा विपक्ष एकजुट है।

No comments: