Monday, April 12, 2010

हरिद्वार में सांसद भजनलाल पर कार्रवाई


(sansadji.com)

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री एवं वर्तमान में हरियाणा जनहित कांग्रेस सुप्रीमो व सांसद भजन के साथ आज वो जिसकी उन्होंने कभी कल्पना भी न की रही होगी। वाकया हरिद्वार का है, जहां उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश, दोनों राज्यों की पुलिस पिकेट तैनात रहती है। यहां तैनात पुलिस ने सांसद भजन लाल एवं उनके साथ चल रही अन्य गाडिंयों के चालान काट दिए।

बताया जाता है कि सांसद भजनलाल वहां आधा दर्जन से ज्यादा वाहनों के साथ पहुंचे और उन्होंने कथित रूप से हर की पौड़ी में गाड़ियों समेत जबर्दस्ती प्रवेश करने का प्रयास किया। हर की पौड़ी क्षेत्र में वाहनों समेत प्रवेश करना वर्जित है। सातों वाहनों में भजनलाल और उनके समर्थक, साथ ही सांसद के सुरक्षागार्ड भी थे। पुलिस का कहना है कि भजन लाल के साथ चल रहे समर्थकों एवं सुरक्षा गार्डों ने भी जोर-जबर्दस्ती से अंदर जाने की कोशिश की। वे लोग पूर्व मुख्यमंत्री तथा मौजूदा सांसद होने की कथित तौर पर धौंस भी देने लगे। इसके बाद पुलिस ने चालान की कार्रवाई की। पता चलते ही वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए और चालान की कार्रवाई पूरी कराई। जब भजनलाल ने उन्हें बताया कि वह तो यहां गंगा नहाने आए हैं और वह बगैर सुरक्षा गार्ड के नहीं जा सकता हैं। इस पर पुलिस का कहना था कि उनके सुरक्षा कर्मियों को नियमों की जानकारी थी इसके बावजूद उन्होंने जोर-जबर्दस्ती की, इसलिए उनके खिलाफ कार्रवाई होगी।

No comments: