Friday, April 16, 2010

मुकदमा ठोकेंगी सुनंदा पुष्कर, मीडिया ने छवि बिगाड़ी है!


(sansadji.com)

कोच्चि आईपीएल फ्रेंचाइसी की मिल्कियत को लेकर चल रहे विवादों के घेरे में आई सुनंदा पुष्कर मानहानि का मुकदमा करने की सोच रही है और इसके लिये उन्होंने दुबई में एक वकील की सेवायें ली हैं। पुष्कर के वकील आशीष मेहता ने एक लिखित बयान में कहा है कि मैं इसकी पुष्टि करता हूं कि सुश्री सुनंदा पुष्कर ने मेरी पेशेवर सेवायें ली है। चूंकि उनकी मुवक्किल की छवि को ठेस पहुंची है लिहाजा वे क्षतिपूर्ति का दावा करने पर गंभीरता से विचार कर रही हैं। मीडिया ने पुष्कर की छवि को गलत ढंग से पेश किया है। मीडिया रपटों में पुष्कर को ब्यूटीशियन, स्पा की मालिक और सोश्यलिट कहा गया है जो गलत है। पुष्कर के पास 20 साल का काम का अनुभव है। सूत्रों ने कहा कि पुष्कर ने दुबई में एक सरकारी कंपनी में एक्सीक्यूटिव के पद पर काम किया है और वह कभी स्पा व्यवसाय में नहीं रहीं। इधर, भारत में बीसीसीआई की मीडिया और वित्त समिति के अध्यक्ष तथा कांग्रेस सांसद राजीव शुक्ला ने आज विदेश राज्य मंत्री शशि थरूर का बचाव करते हुए कहा कि उन पर यकीन नहीं करने का कोई कारण नहीं है। इंडियन प्रीमियर लीग की कोच्चि फ्रेंचाइजी विवाद में फंसे थरूर के बारे में शुक्ला ने कहा कि उन्होंने स्पष्टीकरण दे दिया है, जिस पर विश्वास किया जाना चाहिये। बीसीसीआई, आईपीएल और ललित मोदी के दफ्तरों पर कल रात आयकर विभाग के छापों के बारे में शुक्ला ने कहा कि यह नियमित जांच थी। जब भी कोई वित्तीय लेनदेन होता है, आयकर विभाग जांच करता है। बीसीसीआई और आईपीएल उनका सहयोग कर रहा है। वे जब चाहे, जांच कर सकते हैं।

No comments: