Saturday, April 17, 2010
आईपीएल में कुछ तो गड़बड़ हैः सिंधिया
(sansadji.com)
गुना (म.प्र.) के कांग्रेस सांसद एवं केन्द्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्य मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा है कि आईपीएल विवादों के लिये छानबीन समिति का गठन हो गया है और उसकी जांच निष्कर्षों के आधार पर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी। आईपीएल में त्रुटियां हुई हो सकती है और उसके लिये छानबीन समिति का गठन हो गया है। आईपीएल से जुड़े किसी भी व्यक्ति के खातों के बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है। मुझे नहीं लगता कि कोई भी टीम लाभ में चल रही है। गलतियों के अलावा आईपीएल का दूसरा पक्ष भी देखा जाना चाहिये क्योंकि इसके कारण सौरभ तिवारी और प्रज्ञान ओझा सहित अन्य प्रतिभायें भी सामने आयीं हैं। समिति की जांच के बाद पूरा सच सामने आ जायेगा। आज खेल को ऐसे लोगों की जरूरत है जो पर्याप्त समय देकर दिल से काम करें, साथ ही वे खेल को कुछ देने के लिये आगे आएं, लेने के लिये नहीं।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment