Thursday, April 15, 2010

ब्रिटेन में त्रिशंकु संसद की संभावना


(sansadji.com)

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री गार्डन ब्राउन और टोरी दल के उनके प्रतिद्वंद्वी डेविड कैमरून के बीच टेलीविजन पर एक अहम चर्चा होने से एक दिन पहले एक नये सर्वेक्षण में संकेत मिले हैं कि कंजरवेटिव दल की बढ़त में तीन बिंदुओं की कमी आ सकती है और इससे ऐसा प्रतीत होता है कि देश में त्रिशंकु संसद होगी। ‘द टाइम्स’ के नये ‘पॉपुलस पोल’ में खुलासा हुआ है कि अब तक हुए प्रचार को लेकर मतदाताओं में गहरी अरूचि नजर आयी है और चुनावी घोषणा पत्र में किये गये वादों के बारे में लोगों के बीच अत्यधिक संशय है। अखबार के मुताबिक, अधिकतर मतदाता अब यह उम्मीद कर रहे हैं कि टोरी या लेबर पार्टी को स्पष्ट जीत मिलने के बजाय त्रिशुंक संसद होगी। पिछले सप्ताह कंजरवेटिव दल को मिल रहे जनता के समर्थन का आंकड़ा जहां 36 फीसदी था, वहीं अब इसमें तीन फीसदी की कमी आ गयी है। लेबर पार्टी को मिल रहे समर्थन के आंकड़े में एक फीसदी की बढ़ोत्तरी हुई है। वहीं, लिबरल डेमोक्रेट्स के आंकड़ों में कोई फेरबदल नहीं हुआ है और यह दल 21 फीसदी पर बना हुआ है।

No comments: