Friday, April 16, 2010

सांसदों को भेजे गए सौ एसएमएस, जांच जारी


(sansadji.com)

विदेश राज्य मंत्री शशि थरूर और माकपा नेता वृंदा करात को एसएमएस भेजने की मामले की छानबीन के दौरान पता चला है कि पिछले दो हफ्तों में दो अलग-अलग मोबाइल नंबरों के जरिये करीब सौ राजनेताओं को अप्रिय संदेश भेजे गए। इस मामले में पुलिस ने एक अन्य व्यक्ति को हिरासत में लिया है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि इन सौ संदेशों में करीब 40 संदेश 13 और 14 अप्रैल को भेजे गए, जिनमें थरूर, वृंदा करात, मेहमूद मसूद मदनी, राशिद अल्वी, ओम प्रकाश यादव और संदीप दीक्षित को भेजे गए संदेश भी शामिल हैं। मामले की जांच से पता चला है कि दो नंबरों में से एक नंबर फर्जी दस्तावेजों के जरिये जिम इंस्ट्रक्टर माणिक वर्मा के नाम से खरीदा गया है, जिसको बाद में दूसरे व्यक्ति के नाम के दस्तावेज का प्रयोग कर अलग नाम पर हस्तांतरित कर दिया गया। पुलिस ने यशवंत नाम के एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है। उल्लेखनीय है कि यशवंत वही व्यक्ति है जिसके नाम पर एक सिम जारी कराया गया था। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि हम कुछ लोगों पर ध्यान केन्द्रित कर रहे हैं। हम और भी लोगों को पूछताछ के लिए बुला रहे हैं। इसका विवरण नहीं दिया जा सकता क्योंकि इससे जांच पर असर पड़ेगा।

No comments: