Wednesday, April 14, 2010

भाजपा का नया नाराः ‘जय राम, जय भीम’


(sansadji.com)

‘जय राम, जय भीम’ का नारा बुलंद करते हुए भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एम. वेंकैया नायडू ने आज आरोप लगाया कि कांग्रेस के पचास साल के शासनकाल में संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अम्बेडकर के योगदान के साथ न्याय नहीं हुआ और दलितों को महज वोट बैंक के रूप में अपनाया गया। नायडू ने इंदौर के नजदीक अम्बेडकर जन्मस्थली महू में ‘अम्बेडकर महाकुंभ’ में कांग्रेस और गांधी परिवार पर निशाना साधते हुए कहा कि आजादी के बाद पचास साल तक सत्ता की बागडोर एक ही पार्टी और परिवार के हाथ में थी। इस दौरान सामाजिक समरसता में अम्बेडकर के ऐतिहासिक योगदान के साथ न्याय नहीं किया गया।’ अम्बेडकर की 119 वीं जयंती पर मध्यप्रदेश सरकार के आयोजित समारोह में उन्होंने कहा, ‘दलितों के मसीहा को भारत रत्न देने में कितना समय लग गया। यहां तक कि संसद में उनका चित्र भी पचास साल के बाद लग सका।’ भाजपा के पूर्व अध्यक्ष ने कांग्रेस को घेरते हुए कहा कि दलित समुदाय के हितों की वास्तविक चिंता किये बगैर पचास साल तक उसे महज वोट बैंक के रूप में अपनाया गया। उन्होंने ‘जय राम, जय भीम’ का नारा लगाया और कहा, ‘‘ऐसा कहने में हमें कोई आपत्ति नहीं है, क्योंकि हमारे लिये राम भक्त और भीम भक्त अलग-अलग नहीं हैं।

1 comment:

Jandunia said...

राम से सत्ता मिल गई अब भीम बाकी हैं.