Wednesday, April 14, 2010

सिवान के सांसद को जान से मारने की धमकी


(sansadji.com)

सिवान (बिहार) के निर्दल सांसद ओमप्रकाश यादव को किसी अज्ञात व्यक्ति ने फोन पर जान से मारने की धमकी दी है। सांसद यादव को धमकी उस समय मैसेज से दी गई, जब वह 15 अप्रैल से शुरू हो रही संसद में भाग लेने के लिए अपने गृह जनपद से दिल्ली आ रहे थे। यह सूचना मिलते ही सिवान लोकसभा क्षेत्र में उनके समर्थकों में रोष की लहर फैल गई।

सांसद ओमप्रकाश यादव के निजी सहायक दिनेशचंद्र पांडेय ने सांसदजी डॉट कॉम को बताया कि श्री यादव कल दिन में सिवान से दिल्ली के लिए चले थे। जब वह छपरा पहुंचे, तभी बीच सफर में 4 बजकर 25 मिनट पर किसी अनजान व्यक्ति ने उन्हें फोन मैसेज किया। फोन मैसेज में श्री यादव को जान से मारने की धमकी दी गई थी। सांसद यादव ने अपनी आगे की यात्रा कुछ घंटों के लिए रोक कर तत्काल छपरा के पुलिस अधीक्षक से मुलाकात की। उन्होंने एसपी को लिखित में धमकी की जानकारी देते हुए अपनी सुरक्षा की मांग के साथ ही धमकी भरा मैसेज देने वाले के खिलाफ तत्काल कार्रवाई करने को कहा। एसपी ने अपने स्तर से तत्काल पुलिस को एलर्ट कर धमकी देने वाले का पता लगाकर कार्रवाई का आदेश दिया। सांसद ने दिल्ली पहुंच कर इस मामले की रिपोर्ट संसद मार्ग थाने में भी दर्ज कराई। सूचना मिलते ही आज बुधवार की दोपहर दिल्ली पुलिस के अधिकारी सांसद निवास पर पहुंच गए और श्री यादव से विस्तृत जानकारी लेने के साथ ही धमकी देने वाले अज्ञात व्यक्ति का पता लगाने में जुट गए। खबर लिखे जाने तक न दिल्ली पुलिस, न ही बिहार पुलिस आरोपी का पता लगाने में कामयाब हो सकी थी। श्री पांडेय ने बताया कि सांसद ने दिल्ली पुलिस और केंद्र सरकार से अपने कड़े सुरक्षा बंदोबस्त की मांग की है, ताकि वह निर्भीक तरीके से संसद की कार्यवाही में शिरकत कर सकें। उधर, यह सूचना मिलते ही सिवान लोकसभा क्षेत्र में सांसद के समर्थकों में रोष की लहर फैल गई। उल्लेखनीय है कि सांसद ओमप्रकाश यादव अपने क्षेत्र में काफी लोकप्रिय हैं। उन्होंने निर्दल प्रत्याशी के रूप में पिछले चुनाव जेल में बंद पूर्व सांसद शहाबुद्दीन की पत्नी को पिछले चुनाव में भारी मतों से सिवान सीट जीत ली थी। सांसद यादव इन दिनों अपने क्षेत्र में भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ मोरचा खोले हुए हैं। अंदेशा जताया जा रहा है, परेशान भ्रष्टाचारियों के गुर्गों ने ही गुमनाम तरीके से धमकी देने की जुर्रत की है। दिल्ली पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को दबोच लिया जाएगा।

No comments: