Monday, April 12, 2010
धानक समाज कांग्रेस की रीढ़ः सांसद राव इंद्रजीत
(sansadji.com)
गुड़गांव के सांसद राव इंद्रजीत सिंह ने कहा कि अनुसूचित जाति के लोगों से व्यापक समर्थन मिलने के कारण ही हरियाणा में कांग्रेस दोबारा सत्तासीन हुई है। शुरू से ही इस समुदाय का देश की राजनीति में महत्वपूर्ण योगदान रहा है। हरियाणा में खासतौर से धानक समाज के लोगों ने हमेशा ही तन-मन से कांग्रेस का साथ निभाया है और उम्मीद है आगे भी निभाते रहेंगे।
सांसद राव ने रेवाड़ी में बाबा बालकनाथ की 37वीं पुण्यतिथि पर निकाली गई शोभायात्रा को झंडी दिखाकर रवाना करने के अवसर पर ये बातें कहीं। इससे पूर्व उन्होंने बगीची के मुख्य द्वार पर स्थापित भगवान शिव की प्रतिमा का अनावरण किया। उन्होंने मंदिर के प्रवेश द्वार का उद्घाटन भी किया। उन्होंने कहा कि धानक समाज कांग्रेस की रीढ़ रहा है। समाज के उत्थान के लिए कांग्रेस ने भी हर स्तर पर प्रयास किया है। बाबा बालकनाथ सहित सभी संतों व महात्माओं ने मानव को भाईचारे व प्रेम का पाठ पढ़ाया है। हमें उनके बताए रास्ते पर पर चलना चाहिए। अनुसूचित जाति की बदौलत ही इस बार कांग्रेस को प्रदेश में दूसरी बार सत्ता मिली है, हालांकि इस बार सीटें कुछ कम मिलीं, परंतु अनुसूचित जाति का कांग्रेस से लगाव कम नहीं हुआ। उन्होने बगीची के विकास के लिए दो लाख रुपये देने की घोषणा भी की। इससे पूर्व राव के कार्यक्रम में पहुंचने पर प्रबंधन समिति के लोगों ने सांसद का स्वागत किया।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment